अचानक हेलमेट के अंदर से आने लगी हिसहिसाने की आवाज, वीडियो देख कांप उठेगी रूह

वायरल हो रहे इस खौफनाक वीडियो में एक हेलमेट के अंदर से झांकते सांप को देखा जा सकता है, जिसे देखकर लोगों के डर के मारे रोंगटे खड़े हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं, जो सीख भी देते हैं और दिल दहला भी देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसे देखकर लोग हक्के-बक्के रह गए है. वीडियो में एक सांप नजर आ रहा है. आज तक आपने सांप से जुड़े कई वीडियो देखे होंगे. किसी में सांप जूते में से निकलता दिखाई देता है, तो किसी में गाड़ी के अंदर से. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक सांप हेलमेट के अंदर बैठा नजर आ रहा है. 

यहां देखें वीडियो

हेलमेट के अंदर छिपा बैठा था सांप

यूं तो दुनियाभर में कई लोग ऐसे हैं, जो सांप के नाम भर से ही सिहर उठते हैं, लेकिन अगर उसका आमना-सामना हो जाए तो डर लगना लाजिमी है. वीडियो में हेलमेट के अंदर छिपे बैठे सांप को देखा जा सकता है, जिसका पैटर्न और रंग हेलमेट के अंदर लगे कवर जैसा ही नजर आ रहा है. हेलमेट के पास कैमरा लाते हैं सांप धीरे से सिर झुकाता नजर आता है.

सांप का वायरल वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को d_shrestha10 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. लाखों बार देखे जा चुके इस वीडियो को अब तक 43 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'उसके साथ ऐसा हो तो उसकी जान ही चली जाए.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये सांप तो हेलमेट की तरह ही नजर आ रहा है.'

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?