दिल्ली मेट्रो में दिखा सांप, तो डर के मारे इमरजेंसी बटन दबाने लगीं महिलाएं! वुमेन्स कोच का Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि मेट्रो के महिला कोच में सांप देखते ही महिलाओं में अफर-तफरी मच जाती है और वो खुद को बचाने के लिए परेशान हो जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली मेट्रो में दिखा सांप

Snake in Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में लड़ाई-झगड़े, नाच-गाने और कपल रोमांस के वीडियो देखना लोगों के लिए आम बात हो चुकी है. लेकिन, अब सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें लोगों को जो देखने को मिला, वो तो अबतक किसी ने नहीं देखा होगा और न ही देखने की उम्मीद की होगी. वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि मेट्रो के महिला कोच में सांप देखते ही महिलाओं में अफरा-तफरी मच जाती है और वो खुद को बचाने के लिए परेशान हो जाती है.

महिलाएं परेशान होकर मेट्रो कोच में इमरजेंसी रेड बटन ढूंढने लगती हैं. इस दौरान वे कई बार रेड बटन भी दबाती हैं, लेकिन तुरंत कुछ भी नहीं होता है. हालांकि, वीडियो में दिखाया गया है कुछ समय बाद मेट्रो एक स्टेशन पर रुकती है. जहां प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा सकती है. इस वायरल क्लिप पर यूजर्स भी कमेंट सेक्शन कमेंट कर रहे हैं.

देखें Video:

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि मेट्रो के अंदर काफी अफरा-तफरी मची है. महिलाएं एक दूसरे से इमरजेंसी रेड बटन दबाने को कह रही हैं. क्योंकि मेट्रो में एक सांप घुस आया है. पूरे क्लिप में सिर्फ महिलाएं ही नजर आ रही हैं, जिससे लोग ये अंदाज़ा लगा रहे हैं कि यह वीडियो वुमेन्स कोच का ही होगा. सांप के डर से कोच में मौजूद महिलाओं को चिल्लाते और इधर-उधर भागते देखा जा सकता है. वैसे अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि मेट्रो के अंदर यह सांप कहां से आया. लेकिन लोगों का कहना है कि बारिश के मौसम में मेट्रो वालों को अब और सावधानी की जरूरत है. 30 सेकंड की ये वायरल क्लिप इसी के साथ खत्म हो जाती है.

इस रील को इंस्टाग्राम पर @chauhankeerty नाम के यूजर ने शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है- यातायात से लेकर वन्य जीवन तक - दिल्ली कभी निराश नहीं करती. इस रील को अबतक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 10 हज़ार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- नया डर अनलॉक हो गया आज से. दूसरे यूजर ने लिखा- दिल्ली वालों के ही मज़े हैं. तीसरे यूजर ने लिखा- लगता है कॉलेज के दोस्त यहां आ गए. चौथे यूजर ने लिखा- सांप ने वाइल्ड कार्ड एंट्री मारी. ज्यादातर यूजर्स ऐसी गंभीर घटना पर भी मजे लेते नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: जंगल में बाघिन के सामने मस्ती करते दिखे शावक, उन्हें प्यार से निहारती रही मां, दुर्लभ नज़ारा देख मंत्रमुग्ध हो रहे लोग

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rohini Acharya Controversy: चुनाव नतीजों के बाद रोहिणी और Tejashwi में हुई तीखी बहस | Inside Story
Topics mentioned in this article