सांप को लगी भूख, तो खुद से बड़े दूसरे सांप को लगा खाने, ऐसे शुरु किया निगलना...देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

80 वर्षीय टॉम स्लैग ने एक जहरीले लकड़ी के रैटलस्नेक (rattlesnake) को खा रहे किंगस्नेक (kingsnake) को देखा. जॉर्जिया निवासी घटना के फुटेज को रिकॉर्ड करने में कामयाब रहे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सांप को लगी भूख, तो खुद से बड़े दूसरे सांप को लगा खाने

अमेरिका के जॉर्जिया (Georgia) में एक शख्स ने हाल ही में एक सांप को दूसरे, बड़े सांप को खाते हुए (snake eating another) देखा. 80 वर्षीय टॉम स्लैग ने एक जहरीले लकड़ी के रैटलस्नेक (rattlesnake) को खा रहे किंगस्नेक (kingsnake) को देखा. जॉर्जिया निवासी घटना के फुटेज को रिकॉर्ड करने में कामयाब रहे. वीडियो में रैटलस्नेक के निचले आधे हिस्से को किंगस्नेक के मुंह से निकलते हुए दिखाया गया है. क्लिप को जॉर्जिया डिपार्टमेंट ऑफ नेचुरल रिसोर्सेज (DNR) Georgia Department of Natural Resources (DNR) द्वारा कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया था, "किंग्सनेक बनाम टिम्बर रैटलस्नेक."

वीडियो में दिखाया गया है कि सांप अपने जबड़े को रैटलस्नेक के शरीर के चारों ओर घुमाता है, उसे पूरा निगलता है. रैटलस्नेक किंगस्नेक की तुलना में भारी परिधि का प्रतीत होता है. कैप्शन में जॉर्जिया डीएनआर ने कहा, "अगर खाया जा रहा सांप किंगस्नेक से लंबा है, तो निगलने से पहले यह मुड़ जाएगा."

देखें Video:

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Sanjay Raut के बंगले की दो लोगों ने रेकी की, Police जांच में जुटी