शख्स ने तालाब में किया हल्दी वाला ट्रेंड, अचानक पानी के अंदर से सांप ने किया अटैक, देखें Video फिर क्या हुआ?

इस ट्रेंड को करने के दौरान इस शख्स के साथ ऐसी घटना घटी, जिसे देखने के बाद किसी के भी पैरों तले जमीन खिसक सकती है. अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वीडियो बनाने के चक्कर में मुश्किल में पड़ी जान, सांप ने चखाया मजा

सोशल मीडिया पर इस वक्त हल्दी वाला ट्रेंड जमकर वायरल हो रहा है. आम जनता से लेकर बॉलीवुड और राजनीति में भी यह ट्रेंड खूब इस्तेमाल किया जा रहा है.अब इस हल्दी-गिलास वाले ट्रेंड में एक शख्स ने सारी सीमाएं लांघ दी और इस ट्रेंड को अंजाम देने जा पहुंचा तालाब में, यहां उसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि इसकी जान हलक में आ गई. इस ट्रेंड को करने के दौरान इस शख्स के साथ ऐसी घटना घटी, जिसे देखने के बाद किसी के भी पैरों तले जमीन खिसक सकती है. अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और देखने वालों के पसीने छूट रहे हैं.

हल्दी ट्रेंड का सबसे खतरनाक वीडियो (Haldi Water Trend and Snake)
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देखेंगे कि हल्दी-गिलास वाला ट्रेंड करने के लिए एक नौजवान शख्स हरी काई वाले तालाब में जा पहुंचा. तालाब में खड़ा यह शख्स सबसे पहले एक चम्मच हल्दी डालता है और मैजिक होने का इंतजार करता है, लेकिन तुरंत उसके सामने कुछ ऐसा होता है कि तालाब में खड़े-खड़े उसकी रूह कांप उठती है, क्योंकि तालाब में हल्दी डालते ही फन निकालता हुआ एक सांप पानी से बाहर निकलता है और शख्स पर अटैक कर देता है. यह देख युवक की आंखें फटी की फटी रह जाती है और वह तालाब से भाग खड़ा होता है. दरअसल, जहां हल्दी गिरती है वहां से सांप निकलता है और शख्स हड़बड़ी में अपनी सुध-बुध खोल देता है.

देखें Video:
 

लोगों ने ली शख्स की चुटकी (Haldi Water Trend and Snake Viral Video)
अब इस वीडियो पर लोगों के मजेदार और शॉकिंग रिएक्शन आ रहे हैं. एक ने लिखा है, लो बेटा बन गई रील'. दूसरा यूजर लिखता है, 'अब यह घर में भी हल्दी देखकर डरेगा'. तीसरे ने लिखा है, 'हल्दी-गिलास ट्रेंडिंग रील का सबसे खतरनाक वीडियो'. चौथा लिखता है, बच गया बेटा, नहीं तो सांप नया ट्रेंड बना देता. वहीं कुछ लोगों को ये भी कहना है कि पानी के अंदर कोई बैठा है जिसके हाथ में ये नकली सांप है. अब इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह पूरा ट्रेंड स्क्रिप्टेड था या नेचुरल. इस वीडियो को 46 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और कईयों कमेंट बॉक्स में  शॉकिंग इमोजी भी शेयर किए हैं.

ये भी पढ़ें: लखनऊ का अनोखा पुल! बिल्डिंग के अंदर घुस रहे इस ओवरब्रिज को आपने देखा क्या? लोगों ने बताया- दुनिया का 8वां अजूबा


 

Featured Video Of The Day
Kishtwar Cloudburst: 170 लोगों को किया गया Rescue, 200 लोग अब भी लापता | Jammu Kashmir
Topics mentioned in this article