अनुपमा शो टीआरपी चार्ट में अक्सर टॉप पर रहता है. इसके आर्टिस्ट भी यूजर्स के फेवरेट हैं, जो सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव भी रहते हैं. हाल ही में इस शो के सेट पर एक सांप पहुंच गया. ये अंदाजा लगाना आसान है कि शूटिंग लोकेशन पर सांप पहुंचा होगा, तो किस तरह का हड़कंप मच गया होगा. जब शूटिंग पर मौजूद सभी लोग डरे हुए थे, तब वनराज रियल सुपरहीरो बनकर सामने आए और फिर उन्होंने जिस दिलेरी के साथ सांप को सेट से हटाया उसे देखकर आप भी उनकी तारीफ करने पर मजबूर हो जाएंगे.
वनराज बने सुपर हीरो
वनराज यानी कि सुधांशु पांडे उस वक्त सेट पर तैयार मौजूद थे, जब वहां सांप पहुंचा. अनुपमा ऑफिशियल पर शेयर किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि, वनराज के हाथ में एक बोतल है, जिसमें सांप अंदर जाता हुआ दिखाई दे रहा है. सांप बोतल के अंदर पूरी तरह चला जाता है. उसके बाद वनराज उसे यूं ही नहीं छोड़ देते, बल्कि बहुत आराम और शांति से चलते चले जाते हैं. उनके आगे जाने के साथ-साथ रास्ते में शूटिंग के इक्विपमेंट भी रखे हुए नजर आते हैं. पूरी लोकेशन को पूरे इत्मीनान से पार करते हुए वनराज बाहर निकलते हुए दिखाई देते हैं. उनका कूल अंदाज देखकर कोई भी ये कह सकता है कि, वो सांप को देखकर डरे हुए या हड़बड़ाए हुए नहीं हैं.
यहां देखें वीडियो
ये है असली सुपर हीरो
वनराज का ये अंदाज वाकई फैन्स को बहुत भा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद एक फैन ने लिखा कि, 'ये विलेन तो रियल लाइफ में एक सुपरहीरो है.' एक फैन ने लिखा कि, 'वनराज के हाथ नागराज लग गए.' एक फैन ने इस जज्बे की तारीफ की कि, 'सांप को मारने की जगह उसे पकड़ कर छोड़ रहे हैं.' एक फैन ने लिखा कि, 'अब वनराज को खतरों के खिलाड़ी में चले जाना चाहिए.'