टॉम क्रूज के सबसे खतरनाक स्टंट का वीडियो शेयर कर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कही ये बात

हाल ही में स्मृति ईरानी ने हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज के एक मुश्किल भरे स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इंटरेस्टिंग कैप्शन लिखा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
टॉम क्रूज की किस बात से बेहद इंप्रेस हुईं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी.

Smriti Irani Shares Tom Cruise Video: स्मृति ईरानी एक ऐसी पॉलिटिशियन हैं, जो सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता के लिए पहचानी जाती हैं. इस बार भी वे इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके चर्चा में हैं. स्मृति ईरानी ने हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज के एक मुश्किल भरे स्टंट का वीडियो शेयर किया है. वीडियो के साथ इंटरेस्टिंग कैप्शन लिखा है, 'When you take pursuit of perfection to a new ‘height'' यानि जब आप परफेक्शन की तलाश को एक नई 'हाइट' पर ले जाते हो. वीडियो में टॉम क्रूज ऊंची जगह पर बाइक के साथ खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं. करीब साल भर पहले टॉम क्रूज ने एक्शन और मिस्ट्री से भरपूर अपनी फिल्म मिशन इम्पॉसिबल सीरीज के लिए ये स्टंट किया था, जो उनके करियर का सबसे खतरनाक स्टंट माना जाता है.

यहां देखें वीडियो

इस अंदाज़ में की तारीफ

टॉम क्रूज की ख्याति एक ऐसे अभिनेता की है, जो अपने स्टंट के लिए किसी डबल का इस्तेमाल नहीं करते, बल्कि सारे स्टंट खुद ही करते हैं. मिशन इम्पॉसिबल सीरीज के इस शॉट के लिए भी उन्होंने खासी मेहनत और हिम्मत दिखाई. इस शॉट को परफेक्शन के साथ लेने के लिए टॉम को एक नहीं, बल्कि 6 बार ये खतरनाक काम करना पड़ा, तब जाकर परफेक्ट शॉट मिल सका. इस शॉट के लिए उन्हें एक रैम्प पर तेजी से मोटरसाइकिल चलाकर छलांग लगानी थी, जिसमें बाइक उनसे अलग हो जाती है और उन्हें पैराशूट के सहारे उतरना था. जाहिर ये काम इतना आसान नहीं था. लिहाजा जब तक सही समय पर टॉम का पैराशूट नहीं खुलता और वे सुरक्षित लौट नहीं आते पूरे फिल्म क्रू की निगाहें उन्हीं पर टिकी थी.

Advertisement

लोगों ने कहा- अलग हैं इसलिए वो टॉम क्रूज़ हैं

इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज और हजारों लाइक मिल चुके हैं. कई लोग इस वीडियो को देखकर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने आश्चर्य दिखाते हुए लिखा, 'पॉलिटिशियंस भी हॉलीवुड की फिल्में देखते हैं. आज ही पता चला.' एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, 'भारत में तो ये कारनामा अक्षय कुमार ही कर सकते हैं.' ज्यादातर लोगों ने काम के प्रति टॉम क्रूज के जज्बे की तारीफ करते हुए लिखा है कि, इसीलिए वे टॉम क्रूज हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Pigeon Feeding Ban: क्या Delhi NCR के कबूतरों वाले चौराहे बीमारी के अड्डे हैं? | Delhi News
Topics mentioned in this article