अगर आपको भी टीवी शोज देखने का शौक है, तो जरूर आप उसके डायलॉग्स को भी याद रखते होंगे. कई बार तो आप अपनी बातचीत में भी उन डायलॉग्स का इस्तेमाल जरूर करते होंगे. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने वीकेंड (weekends) पर काम करने को लेकर एक मजेदार कैप्शन भी दिया है.
वीडियो शेयर करते हुए उसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘जब आप जानते हैं कि वे क्या जानते हैं, लेकिन वे नहीं जानते कि आप जानते हैं... # वीकेंड आ गया है ... मुझे पता है, मुझे पता है, मुझे पता है...'
आइए देखते हैं आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या है ?
देखें Video:
वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अबतक इस वीडियो को 58 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके अलावा लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है.
क्या आप भी स्मृति ईरानी के इस वीकेंड पोस्ट से सहमत हैं ?