स्मृति ईरानी ने Surekha Sikri को ऐसे दी श्रद्धाजंलि, शेयर किया पुराना Video, बताया- ‘असाधारण कलाकार’

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Union Women and Child Development Minister Smriti Irani) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर दिवंगत अभिनेत्री सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri) को श्रद्धांजलि दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
स्मृति ईरानी ने Surekha Sikri को ऐसे दी श्रद्धाजंलि, शेयर किया पुराना Video

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Union Women and Child Development Minister Smriti Irani) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर दिवंगत अभिनेत्री सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri) को श्रद्धांजलि दी, जिनका 16 जुलाई को हृदय गति रुकने से निधन हो गया था.

स्मृति ईरानी ने एक वीडियो शेयर करते हुए उसके साथ कैप्शन लिखा, असाधारण कलाकार आरआईपी सुरेखा सीकरी!" उन्होंने दिवंगत अभिनेता को सर्वेश्वर दयाल सक्सेना द्वारा लिखित कविता चांदनी की पांच पारें का पाठ करते हुए एक पुराना वीडियो शेयर करके याद किया.

देखें Video:

इस वीडियो को अबतक 90 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कमेंट करते हुए कई लोगों ने टीवी शो बालिका वधू में उनके किरदार दादी सा ​​को याद किया. कुछ ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए "RIP" भी लिखा.

बता दें कि सुरेखा सीकरी का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया. अभिनेत्री का अंतिम संस्कार सांताक्रूज के एक श्मशान में हुआ. तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ने न केवल फिल्मों में बल्कि टेलीविजन में भी अपनी छाप छोड़ी.

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?