सुषमा स्वराज के जन्मदिन पर स्मृति ईरानी ने शेयर की तस्वीर, बोलीं- 'अमेठी में चुनाव जीती थी, तो दीदी...'

सोशल मीडिया (Social Media) पर हमेशा एक्टिव रहने वाली स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के लिए भावुक पोस्ट किया, जिसको पढ़कर लोग इमोशनल हो गए. सुषमा सुवराज के साथ अपनी फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने 'हैप्पी बर्थडे दी' लिखा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
सुषमा स्वराज के जन्मदिन पर स्मृति ईरानी ने शेयर की तस्वीर, लिखा भावुक पोस्ट

14 फरवरी को पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) की जयंती मनाई गई. कई राजनेताओं और आम लोगों ने सुषमा स्वराज को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. सोशल मीडिया (Social Media) पर हमेशा एक्टिव रहने वाली स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के लिए भावुक पोस्ट किया, जिसको पढ़कर लोग इमोशनल हो गए. सुषमा सुवराज के साथ अपनी फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने 'हैप्पी बर्थडे दी' लिखा.

उन्होंने बताया कि वो हमेशा से 14 फरवरी को सबसे पहला कॉल सुषमा स्वराज को किया करती थीं. एक वाक्ये को याद करते हुए स्मृति ईरानी ने तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, '14 फरवरी को मेरा पहला कॉल सुषमा स्वराज को ही जाता था. वो जोर से हंस पड़ती थीं, जब मैं कहती थी, बर्थडे नहीं वैलेंटाइन डे विश करने के लिए कॉल किया है. जब मैंने 2019 में अमेठी चुनाव जीता था, तो उन्होंने अपने पसंदीदा रेस्टॉरेंट में टेबल बुक कराई थी और साड़ी भेजी थी.' साथ ही उन्होंने अफसोस जताया कि अब उन पलों को दोबारा नहीं जिया जा सकता.

आखिर में उन्‍होंने 'हैप्पी बर्थडे दी' का भावुक संदेश लिखकर उन्‍हें जन्‍मदिन की बधाई दी और हार्ट शेप का इमोजी शेयर किया.

Advertisement

Advertisement

इस पोस्ट को उन्होंने 14 फरवरी को शेयर किया था, जिसके अब तक 56 हजार से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं. साथ ही कई कमेंट्स आ रहे हैं. लोगों को स्मृति ईरानी का पोस्ट काफी पसंद आ रहा है.

Advertisement

सुषमा स्वराज का 6 अगस्त, 2019 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. ट्विटर पर वो काफी एक्टिव रहती थीं और कई लोगों की मदद करती थीं. उन्‍हें विदेशों में फंसे भारतीयों द्वारा ट्विटर के जरिये अपनी बात रखने पर ही त्वरित कार्रवाई करने के लिए जाना जाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
क्या है 5th और 8th Class के लिए No Detention Policy, इसे खत्म करने से क्या पड़ेगा असर?