टेनिस मैच खेल रही थी खिलाड़ी, तभी फैन ने कर दिया प्रपोज, सुनकर तुरंत बोलीं- कितने पैसे हैं तुम्हारे पास? - देखें Video

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने इंस्टाग्राम पर पूर्व टेनिस क्वीन स्टेफी ग्राफ का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. मज़ाकिया कैप्शन के साथ शेयर किया गया ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
टेनिस मैच खेल रही थी खिलाड़ी, तभी फैन ने कर दिया प्रपोज, सुनकर तुरंत बोलीं- कितने पैसे हैं तुम्हारे पास?

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने इंस्टाग्राम पर पूर्व टेनिस क्वीन स्टेफी ग्राफ का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. मज़ाकिया कैप्शन के साथ शेयर किया गया ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 2.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. दरअसल ये क्लिप उस मज़ेदार घटना की है जब पूर्व टेनिस खिलाड़ी (former tennis player) स्टेफी ग्राफ (Steffi Graf) को विंबलडन (Wimbledon) में टेनिस कोर्ट पर ही शादी का प्रपोजल मिला था.

इस वीडियो में दर्शकों में से किसी को ये पूछते हुए दिखाया गया है कि 'स्टेफी क्या तुम मुझसे शादी करोगी' ? इस पर पूर्व टेनिस खिलाड़ी जवाब देते हुए उससे पूछती हैं, आपके पास कितने पैसे हैं? स्मृति ईरानी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'क्योंकि बहु भी कभी टेनिस फैन थी'.

दरअसल केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की लोगों के बीच सबसे पहली पहचान उनके लोकप्रिय टीवी सीरियल 'सास भी कभी बहू थी के जरिए बनी थी.' अगर आप इंस्टाग्राम पर स्मृति ईरानी के रेग्युलर फॉलोवर हैं, तो आप ये जानते होंगे कि वो अपने फॉलोअर्स के साथ अक्सर मज़ाक करती हुई दिखाई देती हैं. स्मृति ईरानी का शेयर किया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है.

देखें Video:

आपको बता दें कि ये वीडियो स्टेफी ग्राफ और जापान की किमीको डेट के बीच 1996 में हुए सेमीफाइनल मैच का है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के इस पोस्ट पर लोगों की मज़ेदार प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक इंस्टाग्राम यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा,' प्रफुल्लित करने वाला वीडियो'. कुछ यूज़र्स ने हंसते हुए इमोजी पोस्ट की, तो कई लोगों ने स्टेफी ग्राफ को सबसे महान टेनिस खिलाड़ियों के रूप में याद किया.

1987 में दुनिया ने पहली बार स्टेफी ग्राफ का जलवा देखा था. उस साल वो सबसे युवा खिलाड़ी के रूप में फ्रेंच ओपन चैंपियन बनीं. फिर उसके अगले ही साल जब स्टेफी ग्राफ ने चारों ग्रैंड स्लैम टेनिस प्रतियोगिताएं जीतने के साथ ही ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता तो लोग उनके दीवाने हो गए. स्टेफी ग्राफ को टेनिस की गोल्डन गर्ल के नाम से जाना जाता है. जर्मनी की स्टेफी 80 और 90 के दशक में टेनिस कोर्ट की क्वीन मानी जाती थी. उनकी शादी टेनिस के सुपर स्टार आंद्रे आगासी से हुई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Indian Student Shot Dead in US: भारतीय छात्र की Washington DC में गोली मारकर हत्या | Hyderabad