दिमाग हिला देने वाली पहेली...प्यास लगे तो पी लेना, भूख लगे तो खा लेना, ठंड लगे तो जला लेना बताओ क्या है?

Smart Viral Puzzle: दिमाग के घोड़े दौड़ाने पर मजबूर करने वाली एक पहेली इन दिनों लोगों का खूब ध्यान खींच रही है. क्या आप बता सकते हैं इसका सही जवाब.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वायरल हो गई नारियल वाली पहेली, इंस्टाग्राम पर बरसे कमेंट्स और इमोजी

Tricky puzzle with answer: सोचिए अगर कोई आपसे पूछे कि ऐसी कौन सी चीज है, जिसे आप प्यास लगने पर पी सकते हैं, भूख लगने पर खा सकते हैं, और ठंड में जलाकर खुद को गर्म भी रख सकते हैं? सुनने में आसान लगने वाला ये सवाल असल में इतना ट्रिकी है कि कई लोगों के दिमाग का दही बन गया. यह पहेली इन दिनों इंस्टाग्राम पर ज़बरदस्त वायरल हो रही है. @aakifah_diary नाम के अकाउंट ने इस सवाल को रील फॉर्मेट में शेयर किया, जिसे अब तक 44 लाख से ज्यादा व्यूज़, 17 हजार लाइक्स और 3800 से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं.

पहेली क्या है? (viral paheli on instagram)

प्यास लगे तो पी लेना, भूख लगे तो खा लेना, ठंड लगे तो जला लेना...बताओ क्या है?
ऑप्शंस:
(A) पानी
(B) बर्फ
(C) नारियल
(D) लकड़ी

लोगों के जवाब और सही उत्तर (dimag wali paheli)

  • पहले ऑप्शन यानी पानी को देखें, तो वो सिर्फ पिया जा सकता है, खाया या जलाया नहीं जा सकता.
  • बर्फ पिघलाकर पी तो सकते हैं, लेकिन खा भी नहीं सकते और जलाना तो नामुमकिन है.
  • लकड़ी को आप सिर्फ जला सकते हैं...ना पी सकते हैं, ना खा सकते हैं.
Advertisement

अब आता है सबसे दिलचस्प ऑप्शन...नारियल (viral puzzle answer)

  • नारियल एक ऐसा यूनिक फ्रूट है, जो इन तीनों ज़रूरतों को पूरा करता है.
  • उसका पानी पिया जा सकता है.
  • सफेद गूदा खाया जा सकता है.
  • और उसका खोल ठंड में जलाया जा सकता है.

इसलिए, सही जवाब है: (C) नारियल (coconut puzzle answer)

कमाल की बात यह है कि हजारों यूजर्स ने बिना ऑप्शन पढ़े ही कमेंट में नारियल या उसका इमोजी डालकर सही जवाब दिया. यह रील सिर्फ एक पहेली नहीं बल्कि ब्रेन एक्सरसाइज बन गई है. लोग इसे फैमिली और फ्रेंड्स के साथ शेयर कर रहे हैं, ताकि देखा जा सके कि किसका दिमाग सबसे तेज़ है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Featured Video Of The Day
Online Game में हारा ₹85,000…और बन गया चेन स्नैचर! | Mumbai Crime Story | KTM Bike Robbery