बहन की आंखों के सामने बाढ़ के पानी में समा गया छोटा बच्चा, दिल दहला देगा वीडियो, यूजर्स ने माता पिता को दिया दोष

सोशल मीडिया पर एक ऐसा दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका भी कलेजा कांप उठेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ड्रेन में बह गया नन्हा सा बच्चा, वीडियो देख छलक जाएंगे आंसू

कुदरत की मार कब कहां किस पर पड़ जाए कहा नहीं जा सकता. कई बार लोग घर से निकलकर दूसरे शहर या दूसरे देश जाने से डरते हैं. इस सोच के साथ कि कहीं कोई हादसा न हो जाए. मौसम खराब होने की सूचना मिलती है तो सारे प्लान्स कैंसिल कर देते हैं और कई बार ऐसा भी होता है कि घर के बिल्कुल नजदीक, रोज की एक्टिविटी करते हुए ही जानलेवा हादसा हो जाए. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका भी कलेजा कांप जाएगा.

बहन की आंखों के सामने गायब हुआ भाई

इंस्टाग्राम पर टटक सिंटा सेल नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक कॉलोनी का सीसीटीवी फुटेज दिख रहा है, जिसमें पहले एक बच्ची और बच्चा दिखाई देता है. बच्ची उस छोटे बच्चे को बहते पानी की तरफ इशारा करती है. छोटा बच्चा उसी पानी के पास जाता है और डूब जाता है. हैरानी की बात ये है कि उस बच्ची को एहसास भी नहीं होता कि वहां क्या हादसा हो गया. पीछे से दूसरा बच्चा रोते हुए आकर उसे ये एहसास दिलाता है, जिसके बाद दोनों कहीं भागते हुए चले जाते हैं. वीडियो कैप्शन के मुताबिक, ये वीडियो इंडोनेशिया का है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

यूजर्स ने माता पिता को दिया दोष

इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट सेक्शन में यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है. कुछ यूजर्स ने इस हादसे के लिए माता-पिता को जिम्मेदार ठहराया है, जिन्होंने भारी बारिश में बच्चों को अनदेखा छोड़ दिया. कुछ यूजर्स ने ये सवाल भी किया कि जो बच्चा डूबा उसका क्या हुआ. एक यूजर ने बच्ची के रवैये पर भी हैरानी जताई है, जिसने खुद बच्चे को गहरे पानी की तरफ इशारा करके कुछ बताया और बच्चे के डूबने के बाद कुछ रिएक्ट भी नहीं किया.

Advertisement

ये भी देखें:- बर्फ में स्नोफॉल का मजा बना सजा

Featured Video Of The Day
Inflation in India: UPA से आधी हुई महंगाई, दुनिया में सबसे कम | Indian Economy | Shubhankar Mishra