पतली रस्सी पर चलते हुए शख्स ने कवर किया साढ़े तीन किमी का सफर, एक छोटी सी भूल से रिकॉर्ड बनाने से चूके

एक शख्स ने इटली से लेकर Sicily तक जाने के लिए एक खतरनाक और रोमांचक तरीका चुना, जिसे देखकर आपकी भी सांसें अटक जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पतली रस्सी पर चढ़कर समंदर पर चला ये शख्स

किसी एक शहर से पानी के बीचों-बीच बसे टापू तक जाना हो तो आप क्या जरिया चुनेंगे. शायद नाव, फैरी या पानी में चलने वाला कोई और साधन आपकी च्वाइस हो सकता है, लेकिन एक शख्स को ये बोरिंग तरीके पसंद नहीं आए, जिसने इटली से लेकर Sicily तक जाने के लिए एक खतरनाक और रोमांचक तरीका चुना. उसने एक ब्रिज के जरिए ये रास्ता पार किया, लेकिन किसी आम ब्रिज से नहींं, बल्कि एक स्लैक लाइन के जरिए. आपको बता दें स्लैक लाइन का मतलब है एक पतली सी रस्सी या तार पर चलते हुए एक सिरे से दूसरे सिरे पर जाना.

रच दिया इतिहास (Slackliner walks across Strait of Messina)

एस्टोनियन स्लैक लाइन एथेलिट Jaan Roose ने ये कारनामा  कर दिखाया है. उन्होंने इन दो जगहों के बीच का फासला तय करने के लिए साढ़े तीन किमी लंबी स्लैक लाइन पर चहलकदमी की. उन्होंने अपने ही इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो कह रहे हैं कि 'मैं अभी दुनिया की सबसे लंबी स्लैक लाइन पर चल रहा हूं, जो Messina Strait पर स्थित है.' वीडियो जैसे जैसे आगे बढ़ता है वो एक किमी का सफर पूरा करते दिखते हैं. उसके बाद कहते हैं कि, 'ये एक बहुत लंबी जर्नी है.' उसके बाद वो फिर से आगे बढ़ते हुए नजर आते हैं. वीडियो के बीच बीच में कुछ हवाई नजारे भी दिखाई देते हैं, जिसमें एथलीट स्लैक लाइन पर चलते हुए दिखते हैं. इस साढ़े तीन किमी के सफर को पूरा करने के लिए एथलीट को करीब 15 हजार 6 सौ साठ कदम चलना पड़े. यूरो न्यूज के मुताबिक, इस रोमांचक खेल का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड 2,710 मीटर का है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

रिकॉर्ड बनाने से चूके (world longest slackline)

रूज ने ये दूरी 38 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तय की, लेकिन वो रिकॉर्ड बनाने से चूक गए, क्योंकि दूसरे छोर से महज 80 मीटर पहले वो स्लैक लाइन से गिर गए. इसका सीधा सा मतलब ये है कि पुराने रिकॉर्ड से ज्यादा दूरी कवर करने के बावजूद उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नहीं आ सकेगा. ये जानने के बाद उनके फैन्स ने इस बात पर दुख जाहिर किया है.

Advertisement

ये VIDEO भी देखें:-

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?