बहन ने स्टेज पर आकर जमा दिया रंग, भाई-बहन का डांस देख प्यार लुटा रहे नेटिजन्स

एक ऐसे ही नॉन डांसर दूल्हे का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसका साथ देने उसकी छोटी बहन स्टेज पर उतरती है और फिर सारी लाइमलाइट लूट ले जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दूल्हे और उसकी बहन ने मिलकर किया ऐसा डांस, इंप्रेस हो गई दुल्हन

शादियों में आमतौर पर दोस्तों, घरवालों और बारातियों के डांस करने के साथ-साथ थिरकने का रिवाज चलता रहा है, लेकिन अब ट्रेंड बदल रहा है. अब बाराती नाचे न नाचे, लेकिन सबसे पहले दूल्हा-दुल्हन का डांस जरूर होता है. दुल्हन की एंट्री हो या फिर शादी में बना डांस फ्लोर दूल्हा-दुल्हन अपने इस खास दिन को अपनी डांस परफॉर्मेंस से और भी ज्यादा खास बनाते हुए इस दिन में चार चांद लगा देते हैं. ऐसे में नॉन डांसर्स की परेशानी बढ़ गई है, जिन पर डांस करने का प्रेशर रहता है और कमर है कि लचकना ही नहीं जानती. एक ऐसे ही नॉन डांसर दूल्हे का वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसका साथ देने उसकी छोटी बहन स्टेज पर उतरती है और फिर सारी लाइमलाइट लूट ले जाती है.

छा गई दूल्हे की बहन (groom dance in front of bride)

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो में बारातियों के साथ पहुंचा दूल्हा अपने दुल्हन के साथ डांस करने को स्टेज पर खड़ा तो होता है, लेकिन डांस करने में करतराने लगता है. नॉन डांसर ये दूल्हा स्टेज पर खड़ा काफी असहज हो रहा होता है, तभी बहन की ओर इशारा कर उसे बुलाता है. छोटी बहन स्टेज पर आती है, जिससे भाई भी कॉन्फिडेंस से भर जाता है और फिर दोनों मिल कर सलमान खान के गाने ‘साजन जी घर आए' गाने पर जम कर डांस करने लगते हैं.

यहां देखें वीडियो 

Advertisement

छोटी बहन ने जीत लिया दिल (groom dance video viral)

वीडियो को 3.9 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और अब तक इस पर 1 लाख 70 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. कमेंट करने वालों का कहना है कि, 'ऐसी छोटी बहन किसी दुआ की तरह होती है.' एक यूजर ने लिखा, 'ये रिश्ता दुनिया का सबसे प्यारा रिश्ता होता है.' दूसरे ने लिखा, 'बहनें हमेशा भाई की साथी होती हैं.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'ऐसी बहन सबको मिले.'

Advertisement

ये VIDEO भी देखें:-

Featured Video Of The Day
BREAKING: PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से किया गया सम्मानित