सिंगापुर के प्रधानमंत्री Lee Hsien Loong इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल, हाल ही में वे सिंगापुर में सिलाट रोड सिख मंदिर (Silat Road Sikh temple) के उद्घाटन के दौरान सिख पोशाक पहने हुए नजर आए, उन्होंने सिर पर पगड़ी भी पहनी हुई है. सोशल मीडिया (Social Media) पर उनका वीडियो सामने आते ही तेजी से वायरल हो गया.
परमिंदर सिंह द्वारा ट्विटर पर साझा की गए वीडियो में सिंगापुर के प्रधानमंत्री पगड़ी पहनकर मेहमानों का अभिवादन करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
उन्होंने अपने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने पगड़ी पहनकर एक नए पुनर्निर्मित गुरुद्वारे का उद्घाटन किया और एक परफेक्ट सत श्री अकाल के साथ सभी का अभिवादन किया!"
Singapore Prime Minister, @leehsienloong inaugurated a newly renovated Gurudwara wearing an immaculate turban and greeting everyone with a perfect Sat Sri Akaal! ???? pic.twitter.com/fFk36V6Av0
— Parminder Singh (@parrysingh) July 4, 2021
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिंगापुर के प्रधानमंत्री मंच के ऊपर खड़े होकर स्पीच दे रहे हैं. उन्होंने सफेद रंग की पगड़ी पहनी हुई है और काले रंग का मास्क भी लगाया हुआ है.
सिंगापुर के प्रधानमंत्री का पगड़ी में वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर अब तक 48 हजार व्यूज़ आ चुके हैं. वहीं, 2 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. पगड़ी पहनकर गुरुद्वारे का उद्घाटन करने के लिए लोग उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं.