Silkyara Viral Video: जैसे ही पिता को पता चला कि बेटा सुरंग से बाहर आ गया है, रोते हुए कहा- पौधा बच गया!

वायरल वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को DrRPNishank नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक कैप्शन भी लिखा गया है. कैप्शन में लिखा है- एक पिता अपने बेटे के बाहर निकलने की खुशी जाहिर करते हुए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

उतराखंड में एक घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. दरअसल, सिलक्यारा सुरंग में 41 मज़दूर फंस गए थे. ऐसे में रेस्क्यू टीम द्वारा उन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया गया. इस कार्य में रेस्क्यू टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स को पता चला कि उसका बेटा भी सुरक्षित है तो बहुत ही ज़्यादा खुश हुआ. इस शख्स का वीडियो देखने के बाद लोग बहुत ही ज़्यादा खुश नज़र आ रहे हैं. 

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को DrRPNishank नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक कैप्शन भी लिखा गया है. कैप्शन में लिखा है- एक पिता अपने बेटे के बाहर निकलने की खुशी जाहिर करते हुए.

इस पिता के चेहरे पर बहुत ही ज़्यादा खुशी नज़र आ रही है. इस वीडियो में पिता कह रहा है कि मेरा पौधा बच गया. सोचिए, एक पिता के लिए इससे ज़्यादा गर्व की बात क्या हो सकती है. इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही ज्यादा भावुक कर देने वाला वीडियो है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- पिता के चेहरे पर संतुष्टि है.

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: Dharali आपदा में अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि, 1300 को किया Rescue