सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन, लोगों को नहीं हो रहा यकीन, बोले- कह दो ये सच नहीं है

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से शोक की लहर दौड़ गई है और सोशल मीडिया पर सितारे उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सिर्फ स्टार्स ही नहीं बल्कि उनके फैंस भी उनके निधन की खबर सुनकर काफी दुखी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन

'बिग बॉस' विजेता TV स्टार सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. सद्धार्थ शुक्ला 40 साल के थे. सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विनर रहे थे, और उनके अंदाज को फैन्स ने बहुत पसंद भी किया था. यही नहीं, वह आखिरी बार भी  बिग बॉस ओटीटी में नजर आए थे. वह पिछले हफ्ते ही बिग बॉस ओटीटी में दिखे थे. सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से शोक की लहर दौड़ गई है और सोशल मीडिया पर सितारे उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सिर्फ स्टार्स ही नहीं बल्कि उनके फैंस भी उनके निधन की खबर सुनकर काफी दुखी हैं. लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा कि उनके फेवरेट एक्टर अब इस दुनिया में नहीं हैं. हर कोई सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख जाहिर कर रहा है.

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

सिद्धार्थ शुक्ला टीवी स्टार बनने से पहले मॉडलिंग की दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम रहे. सिद्धार्थ शुक्ला कुछ समय पहले ही वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' में नजर आए थे, और उनकी एक्टिंग तथा स्टाइल को भी फैन्स का खूब प्यार मिला था. सिद्धार्थ शुक्ला को रियलिटी किंग कहना भी गलत नहीं होगा. वह खतरों के खिलाड़ी के भी विनर रहे थे, और बिग बॉस 13 के भी. सिद्धार्थ शुक्ला के हिट सीरियल्स में 'दिल से दिल तक' और 'बालिका वधू' के नाम लिए जा सकते हैं. सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 1980 में हुआ था. यही नहीं, वह अपनी मां से बहुत प्यार करते थे, जिसकी झलक बिग बॉस 13 में देखने को मिली थी

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका