सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Topper) 2020 का परिणाम आ गया है. इस परीक्षा में बिहार के शुभम कुमार (Shubham Kumar UPSC Topper) ने टॉप कर पूरे देश में बिहार (Bihar) का झंडा बुलंद किया है. शुभम कुमार बिहार के कटिहार के रहने वाले हैं. उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से बी.टेक (सिविल इंजीनियरिंग) में स्नातक किया है. इस सफ़लता के साथ बिहार का यूपीएससी में दबदबा फिर से एक बार कायम रहा है.
शुभम कुमार की सफ़लता पर बिहार के सीएम नीतिश कुमार ने बधाई दी है.
केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने भी बधाई दी.
इस परीक्षा में 10,40,060 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें मात्र 4,82,770 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा में भाग लिया था. सिविल सेवा परीक्षा(मुख्य) का आयोजन जनवरी 2021 में किया गया था. मुख्य परीक्षा में कुल 2053 अभ्यर्थियों ने ही साक्षात्कार क्वालीफाई किया था. गौरतलब है 2053 अभ्यर्थियों में से 761 अभ्यर्थी ही सफ़ल रहें, जिनमें 545 पुरुष अभ्यर्थी और 216 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं.
इस ख़बर के बाद सोशल मीडिया पर कई प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. यूज़र्स शुभम कुमार को बधाई दे रहे हैं.
एक यूज़र ने लिखा है- बहुत दिनों के बाद यूपीएससी में बिहार का दबदबा देखने को मिल रहा है.
एक अन्य यूज़र ने शुभम कुमार को बधाई दी है.