Kamal Haasan को मिली हार, तो बेटी श्रुति हासन ने फोटो पोस्ट कर दिया ऐसा रिएक्शन

कमल हासन (Kamal Haasan) ने कोयम्बटूर दक्षिण विधानसभा सीट (Coimbatore South Constituency) से चुनाव लड़ा था. भाजपा की वनाथी श्रीनिवासन ने उन्हें पछाड़ दिया. उनकी हार पर बेटी श्रुति हसन (Shruti Haasan) ने रिएक्शन दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Kamal Haasan को मिली हार,तो बेटी श्रुति हासन ने दिया ऐसा रिएक्शन

66 वर्षीय अभिनेता और राजनेता कमल हासन (Kamal Haasan) ने कोयम्बटूर दक्षिण विधानसभा सीट (Coimbatore South Constituency) से चुनाव लड़ा था. तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव 6 अप्रैल को हुए थे. मतगणना कल सुबह 8 बजे शुरू हुई. हालाँकि, 66 वर्षीय कमल हासन, मतगणना के शुरुआती घंटों के दौरान अग्रणी रहे, लेकिन भाजपा की वनाथी श्रीनिवासन ने उन्हें शाम 6 बजे पछाड़ दिया और अंततः लगभग 1,500 मतों से चुनाव जीत गईं. उनकी हार पर बेटी श्रुति हसन (Shruti Haasan) ने रिएक्शन दिया है. 

श्रुति हासन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पिता की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'आप पर हमेशा गर्व रहेगा अप्पा.' साथ ही उन्होंने #Terminator और #TheFighter हैशटैग भी डाले. 

अप्रैल में, श्रुति और उनकी छोटी बहन अक्षरा अपने पिता के साथ मतदान केंद्र पर पहुंची और तमिलनाडु चुनाव के लिए अपने वोट डाले. श्रुति हासन ने परिवार के साथ फोटो शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था, 'वोट करने का समय.'

Advertisement

Advertisement

श्रुति हासन ने उस समय NDTV को बताया था, "मैं उनके (कमल हासन) साथ में हूं. मैं सिर्फ एक बेटी के रूप में उनका समर्थन करने आई हूं. मुझे उम्मीद है कि सब कुछ सही तरीके से होगा." 

Advertisement

कमल हासन कुल वोट शेयर (33.26 प्रतिशत) में से एक तिहाई को सुरक्षित करने में कामयाब रहे, जबकि वनाथी श्रीनिवासन ने 34.38 प्रतिशत वोट हासिल किए. ट्विटर पर कमल हासन ने मतदान करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि वह राज्य की मिट्टी, भूमि और लोगों की रक्षा करना जारी रखेंगे. उन्होंने द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन को चुनावों में जीत के लिए बधाई भी दी. हासन की पार्टी का नाम मक्कल नीडि माईम (Makkal Needhi Maiam) है जिसका अर्थ है "पीपुल्स जस्टिस सेंटर. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
South Indian States को सता रही परिसीमन की चिंता, संसद में प्रतनिधित्व कम होने का डर? | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article