दुकानदार ने चाय की दुकान का नाम रख दिया ChaiGPT, वायरल हुई फोटो, लोगों ने दिए मज़ेदार रिएक्शन

हम आपके लिए चायजीपीटी प्रस्तुत करते हैं. नहीं, यह कोई नया चैटबॉट नहीं है जो आपको एक कप चाय देगा. दरअसल यह देश में एक चाय की दुकान का नाम है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दुकानदार ने चाय की दुकान का नाम रख दिया ChaiGPT, वायरल हुई फोटो

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) ने आज की दुनिया में तकनीक के एक नए युग की शुरुआत की है. लोग हर दिन नई चीजें खोज रहे हैं जो एआई चैटबॉट चैटजीपीटी (ChatGPT) कर सकता है. लेकिन कौन जानता था कि भारतीय रेहड़ी-पटरी वाले तुरंत इस अवधारणा को अपना लेंगे और इसे व्यवसायिक विचार में बदल देंगे!

हम आपके लिए चायजीपीटी प्रस्तुत करते हैं. नहीं, यह कोई नया चैटबॉट नहीं है जो आपको एक कप चाय देगा. दरअसल यह देश में एक चाय की दुकान का नाम है. स्वाति द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए ChaiGPT ने तुरंत ही सभी का ध्यान खींच लिया.

कैप्शन में लिखा है, "सिलिकॉन वैली: हमारे पास सबसे अच्छा स्टार्ट-अप आइडिया है भारतीय चाय की दुकानें: मेरी चाय लीजिए," दुकान का साइनबोर्ड भी 'शुद्ध चाय' का दावा करता है.

पोस्ट को करीब 27 हजार से अधिक व्यूज और ढेरों कमेंट्स मिल चुके हैं. इस तरह के अनोखे नाम वाली दुकान पर चाय पीने की उत्सुकता जताने से लेकर रेहड़ी-पटरी वालों के जुगाड़ आइडिया पर हैरान होने तक लोगों के पास कहने के लिए बहुत कुछ था.

अमेरिकी राजदूत का मुंबई दौरा: मराठी खाने के हुए मुरीद, शाहरुख खान से की मुलाकात

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी
Topics mentioned in this article