लग्जरी कार में सैर करता दिखा शेर, अचानक हुआ बिल्ली से सामना, लोग बोले- मौसी भांजा आमने सामने

दिलचस्प बात ये है कि इस वीडियो में एक तरफ शेर है तो दूसरी तरफ बिल्ली है, जिसे देखकर यूजर्स दिलचस्प कमेंट कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिल्ली का हुआ शेर से सामने, फिर हुआ कुछ ऐसा

डॉग्स और कैट्स को पेट बनाते तो आपने कई लोगों को देखा होगा. कुछ कंट्रीज में लोगों शेर पालने का भी शौक होता है. ऐसी जगहों पर अक्सर शेर को आम पेट की तरह मालिक के साथ कार की सवारी करते देखा जा सकता है. लेकिन सबके लिए ये नजारा कॉमन नहीं होता. इसलिए जब भी अपने इस खूंखार पेट को लेकर कोई सैर पर निकलता है तो उसके वीडियो बनते हैं और वायरल भी हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दिलचस्प बात ये है कि इस वीडियो में एक तरफ शेर है तो दूसरी तरफ बिल्ली है. जिसे देखकर यूजर्स दिलचस्प कमेंट कर रहे हैं.

सैर पर निकला शेर

दुबई टूर्स एंड ट्रेवल्स नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है. जिसमें कार में बैठा कोई शख्स बगल से गुजर रही कार का वीडियो बना रहा है. जो कार बगल से गुजरी है उसमें एक शेर बैठा हुआ है जो कार की विंडो से बाहर झांक रहा है. जिस कार में ये शेर बैठा है वो कार पहले आगे निकलती है. फिर बैक करते हुए पीछे की तरफ आती है और शेर का क्लोजअप दिखाई देता है. उसके बाद कैमरा जैसे ही दूसरी कार में अंदर की तरफ घूमता है. तब उसमें एक बिल्ली दिखाई देती है. जो कार के डैशबोर्ड पर बैठी हुई है.

Advertisement

मौसी भांजे का सामना

इस वीडियो को देखकर यूजर्स काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'मौसी और भांजा अब आमने-सामने हैं.' एक यूजर ने लिखा कि, 'शुरू में वीडियो देखकर हैरानी हो रही थी, लेकिन क्यूट कैट को देखकर दिल खुश हो गया.' कुछ यूजर्स ने शेर को पेट बनाने पर भी कमेंट किया है और लिखा है कि, 'उसे अपने असली घर में ही रहने दो.'

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Pahalgam Attack | India vs Pakistan | Canada Election Results 2025 | Jammu Kashmir