कछुए को खा गया, फिर उसके खोल की टोपी पहनकर घूमने लगा ये समुद्री जानवर, पुराना Video हो रहा वायरल

Komodo Dragon eats Turtle: कोमोडो ड्रैगन (Komodo Dragon) के सिर पर कछुए (Turtle) के खोल के साथ समुद्र तट पर घूमते हुए एक पुराना वीडियो सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
कछुए को खा गया, फिर उसके खोल की टोपी पहनकर घूमने लगा ये समुद्री जानवर

Komodo Dragon eats Turtle: सोशल मीडिया पर एक बार फिर से कोमोडो ड्रैगन (Komodo Dragon) के सिर पर कछुए (Turtle) के खोल के साथ समुद्र तट पर घूमते हुए एक पुराना वीडियो सामने आया है. शिकार करने और अपने शिकार को खाने के बाद, उसने अपने सिर पर उसका खोल पहना. वीडियो में जानवर अपने सिर पर खोल के साथ समुद्र तट पर चलते हुए दिखाई दे रहा है. इसे Fascinating ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया था. इसे 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

ये वीडियो 2019 का है, और एक बार फिर से इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच रहा है. वीडियो में जानवर अपने सिर पर कछुए के खोल के साथ समुद्र तट पर चलते हुए दिखाई दे रहा है. फिर, थोड़ी देर बाद, वह उसे अपने सिर से हिला कर नीचे गिरा देता है.

देखें Video:

Advertisement

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "एक कोमोडो ड्रैगन ने एक कछुए को खा लिया और फिर उसे टोपी की तरह पहना." 

Advertisement

इस वीडियो ने प्रतिक्रियाओं की एक श्रृंखला शुरू कर दी. एक यूजर ने लिखा, 'यह काफी अजीब है. दूसरे ने लिखा, "यह भयानक है." 

Advertisement

कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी 'फोन भूत' के प्रमोशन में आए नज़र

Featured Video Of The Day
Congress CWC Meeting: BJP के खिलाफ क्या है राहुल का OBC दांव? Congress अधिवेशन की पूरी जानकारी