कछुए को खा गया, फिर उसके खोल की टोपी पहनकर घूमने लगा ये समुद्री जानवर, पुराना Video हो रहा वायरल

Komodo Dragon eats Turtle: कोमोडो ड्रैगन (Komodo Dragon) के सिर पर कछुए (Turtle) के खोल के साथ समुद्र तट पर घूमते हुए एक पुराना वीडियो सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कछुए को खा गया, फिर उसके खोल की टोपी पहनकर घूमने लगा ये समुद्री जानवर

Komodo Dragon eats Turtle: सोशल मीडिया पर एक बार फिर से कोमोडो ड्रैगन (Komodo Dragon) के सिर पर कछुए (Turtle) के खोल के साथ समुद्र तट पर घूमते हुए एक पुराना वीडियो सामने आया है. शिकार करने और अपने शिकार को खाने के बाद, उसने अपने सिर पर उसका खोल पहना. वीडियो में जानवर अपने सिर पर खोल के साथ समुद्र तट पर चलते हुए दिखाई दे रहा है. इसे Fascinating ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया था. इसे 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

ये वीडियो 2019 का है, और एक बार फिर से इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच रहा है. वीडियो में जानवर अपने सिर पर कछुए के खोल के साथ समुद्र तट पर चलते हुए दिखाई दे रहा है. फिर, थोड़ी देर बाद, वह उसे अपने सिर से हिला कर नीचे गिरा देता है.

देखें Video:

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "एक कोमोडो ड्रैगन ने एक कछुए को खा लिया और फिर उसे टोपी की तरह पहना." 

इस वीडियो ने प्रतिक्रियाओं की एक श्रृंखला शुरू कर दी. एक यूजर ने लिखा, 'यह काफी अजीब है. दूसरे ने लिखा, "यह भयानक है." 

कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी 'फोन भूत' के प्रमोशन में आए नज़र

Featured Video Of The Day
Sambhal MP Zia Ur Rehman Barq पर FIR से भड़के पिता, बोले- 'हमारी सरकार आएगी तो देख लेंगे'