समंदर किनारे दिखा ये भारी भरकम जीव, किसी ने बताया समुद्री हाथी तो किसी ने कहा शेर

वायरल हो रहे इस विशालकाय जीव का वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं. इंस्टाग्राम वीडियो में दिख रहा ये विशालकाय सील अचानक ही समुद्र तट पर आ धमकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
समंदर किनारे अचानक पहुंच गई विशालकाय सील.

Shocking Video: समुद्र की दुनिया भी बेहद अनोखी होती है, यहां कुछ ऐसे अजीबोगरीब जीव रहते हैं, जिन्हें देख कोई भी चौंक जाए. कुछ बेहद छोटे और विषैले होते हैं, तो कुछ बेहद विशाल और हैरतअंगेज. ऐसे ही एक विशालकाय जीव का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया हर किसी को चौंका रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो में एक विशालकाय सील नजर आ रही है, जो बेहद भारी है और आम सील की तुलना काफी ज्यादा बड़ी है.

भारी भरकम सील का वीडियो

इंस्टाग्राम पर इस विशालकाय सील का वीडियो शेयर किया गया है, जो अचानक से समुद्र तट पर आ पहुंचती है. इस सील को देखकर मानो वहां मौजूद ढेरों पेंग्विन्स में अफरा-तफरी सी मच जाती है. पेंग्विन्स के बीच पहुंचे इस सील को देख ऐसा लगता है, जैसे ये काफी भूखा है. उसकी चाल और शरीर का भार को देखकर लोग हैरान हैं. इस सील का वजन दो टन से अधिक बताया जा रहा है.

यहां देखें वीडियो

किसी ने बताया हाथी तो किसी ने शेर

वीडियो को इंस्टाग्राम पर खूब पसंद किया जा रहा है, इस पर 70 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और लोग इस हैरतअंगेज जीव को देखकर कमेंट सेक्शन में अपने विचार भी रख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'वह एलिफेंट सील है, वयस्कों का वजन 2 टन तक हो सकता है.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'वह एक समुद्री शेर है, वे लोग उससे कम से कम 30-50 मीटर पीछे हैं.' एक अन्य ने लिखा, 'मुझे तो देख कर डर लग रहा है, वह भूखा है.'

ये भी देखें- जहीर इकबाल के साथ पोज़ देकर सोनाक्षी ने पैप्स को किया रोमांचित

Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Murder Case में Sanjay Roy के अलावा कई और? | Mamta Banerjee | RG Kar Rape Case