पार्किंग में पहले फ्लोर की दीवार तोड़ते हुए धड़ाम से नीचे गिरी कार, ड्राइवर की इस एक गलती की वजह से हुआ भयानक हादसा

Pune Car Accident: कार चलाते वक्त हुई एक छोटी सी गलती भी बड़े हादसे में तब्दील हो सकती है. इसका अंदाजा वायरल हो रहे इस भयानक हादसे को देखकर लगाया जा सकता है, जिसे देखकर यकीनन किसी की भी सांसें अटक जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुणे में पार्किंग के दौरान रिवर्स गियर में डालने से पहली मंजिल से गिरी गाड़ी

Pune Viral Video: इंटरनेट पर इन दिनों एक हादसे का डरावना वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यकीनन किसी की भी सांसें अटक जाएंगी. दरअसल, महाराष्ट्र के पुणे में एक चौंकाने वाला हादसा हुआ है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गाड़ी गलती से रिवर्स गियर डालने के कारण पहली मंजिल की पार्किंग से रेलिंग से टकराते हुए नीचे ग्राउंड फ्लोर पर गिर जाती है. यह हादसा पुणे के शुभ गेटवे अपार्टमेंट में रविवार सुबह हुआ. हादसे के बाद पार्किंग इमारत की सुरक्षा को लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है.

पार्किंग के दौरान रेलिंग से टकराते हुए नीचे गिरी गाड़ी (Car Falling Viral Video)

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक गाड़ी पहली मंजिल पर पार्किंग के दौरान रिवर्स गियर में डाल दी जाती है. जैसे ही गाड़ी रिवर्स होती है, वह रेलिंग से टकराती है और अचानक बाउंड्री तोड़ते हुए नीचे गिर जाती है. यह हादसा इतना जबरदस्त था कि गाड़ी पूरी तरह से ग्राउंड फ्लोर पर आ गिरी, लेकिन गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि, गाड़ी और अपार्टमेंट की संरचना को काफी नुकसान हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, समय रहते ड्राइवर गाड़ी पर कंट्रोल नहीं कर पाता जिसके चलते कार हादसे की शिकार हो जाती है. गाड़ी की पिछली सीट पर कुछ लोग बैठे नजर आते हैं. कार के अचानक गिरते ही थोड़ी देर के लिए सब शॉक्ड रह जाते हैं, फिर धीरे-धीरे घटनास्थल पर जमा लोग गाड़ी में बैठे लोगों को निकालने लग जाते हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

इमारत की सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता (Car Falls From First Floor)

इस घटना के बाद, सोशल मीडिया पर लोग पार्किंग इमारतों की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "यह घटना हमें बताती है कि इमारतों की पार्किंग संरचना को ज्यादा सुरक्षित और मजबूत बनाने की जरूरत है. अगर इस हादसे में लोग घायल हो जाते, तो क्या होता?" दूसरे यूजर्स ने भी गाड़ी के गिरने के कारण इमारतों की पार्किंग में सुरक्षा उपायों की कमी पर चिंता जताई. 

Advertisement

हादसे के बाद उठाए गए ये सवाल (car accident pune)

यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए इमारतों के पार्किंग क्षेत्रों में अधिक सुरक्षा मानक लागू किए जाने चाहिए. खासकर, रिवर्स गियर के दौरान गाड़ियों की सही दिशा और नियंत्रण की अहमियत को समझते हुए सुरक्षा उपायों को और सख्त किया जाना चाहिए. यह घटना यह भी दर्शाती है कि किस तरह छोटी सी लापरवाही बड़े हादसों का कारण बन सकती है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:-अब बिना DJ-शराब के शादी करने पर हो जाएंगे मालामाल

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: Jalgaon में 14 की मौत, आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतरे यात्री