गार्ड ने सरेआम हिप्पो को जड़ दिया थप्पड़, आंखें फाड़े देखते रह गए लोग

वीडियो में एक सिक्योरिटी गार्ड एक हिप्पो को थप्पड़ मारते नजर आ रहा है. यूं तो यह वीडियो पुराना है, लेकिन एक बार फिर सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Security Guard Slapping Hippo In Zoo: सोशल मीडिया पर कई बार कुछ ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं, जो चौंका देते हैं, जिन्हें देखने के बाद भी खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. एक ऐसा ही वीडियो (Viral Video) इन दिनों इंटरनेट पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें एक सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) एक हिप्पो (Hippo) को मारते नजर आ रहा है. यूं तो यह वीडियो पुराना है, लेकिन एक बार फिर सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर रहा है.

यहां देखें वीडियो

यह वीडियो दिल्ली के किसी चिड़ियाघर (Zoo) का बताया जा रहा है, जिसमें एक सिक्योरिटी गार्ड चिड़ियाघर में एक भारी-भरकम हिप्पो को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहा है. इस दौरान वहां मौजूद लोग यह सब देखते रह जाते हैं. यूं तो पहली नजर में यह बेजुबानों के प्रति क्रूरता का मामला नजर आता है, लेकिन हकीकत वो नहीं है, जो नजर आ रही है. दरअसल, हिप्पो अपने बाड़े से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा होता है, लेकिन तभी वहां तैनात सुरक्षा गार्ड उसे पानी में वापस जाने के लिए ऐसा करता नजर आता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, आसपास बच्चों सहित कई मौजूद लोग हैं.

सोशस मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस वीडियो को @CasiMueren नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 6 लाख 56 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. महज 39 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 6 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Taliban ने लूटे पाक के टैंक-हथियार! जंग रोकने पाक रोया| | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon