एक तरफ खाई-दूसरी तरफ से आ गया हाथी, देख ट्रैफिक में फंसे लोगों के छूट गए पसीने

एक तरफ कुआं-दूसरी तरफ खाई...ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी, अब इस बात को सार्थक करते इस वीडियो को भी देख लीजिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

अक्सर जंगली जानवर जंगल से निकलकर पानी या खाने की तलाश में सड़कों और रिहायशी इलाकों तक पहुंच जाते हैं. इस दौरान कभी वो गुस्से में तो कभी खुद को बचाने के चक्कर में लोगों या उनके पालतू जानवरों पर हमला बोल देते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो आये दिन देखने को मिलते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें पर्यटकों से भरी एक सड़क पर जंगली हाथी अपनी मौज में चलता हुआ नजर आ रहा है.

यहां देखें वीडियो

लोगों का डर से हुआ बुरा हाल (Elephant walking in traffic)

एक तरफ कुआं-दूसरी तरफ खाई...ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी, अब इस बात को सार्थक करते इस वीडियो को भी देख लीजिए. वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तराखंड के कोटद्वार का बताया जा रहा है, जहां के दुगड्डा मार्ग पर पर्यटकों से भरी एक सड़क का वीडियो इन दिनों तहलका मचा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, सड़क के एक तरफ खाई नजर आ रही है. वहीं दूसरी तरफ एक जंगली हाथी तेज रफ्तार में जा रहा है. इस स्थिति में फंसे लोग बेहद घबराए नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस पूरे वीडियो में हाथी शांति से सीधे अपने रास्ते निकलते दिखाई पड़ता है.

Advertisement

लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट (Kotdwar hathi Ka video)

यह वीडियो 9 जून को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था. इस वीडियो को देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'पुलिस वालों का हाथी है.. गलत साइड गाड़ी चलाने वालों को ढूंढ रहा है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मम्मी: जाओ और गिनकर आओ कितने मेहमान हैं.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'हाथी: जो लाइन में गलत चलेगा, उसकी गाड़ी के ऊपर मैं पैर रख दूंगा.'

Advertisement

ये VIDEO भी देखें:-

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire पर बड़ी खबर, इजरायल के PMO ने बताया- गाजा में सीजफायर 11:15 बजे से लागू