सिर्फ 1 दिन में आया 1.70 लाख का बिजली बिल, शख्स का फूटा गुस्सा, वीडियो हुआ वायरल

Electricity bill viral video: वीडियो में एक व्यक्ति दीवार पर लगे कथित नए स्मार्ट मीटर की ओर कैमरा घुमाते हुए कहता है, 'कल ही मीटर लगा है और एक ही दिन में 1,70,700 रुपये का बिल आ गया है.'

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मीटर ने लिया 'ओवरटाइम' का बदला? 1 दिन में आया सालों का बिजली बिल, लोग बोले- क्या AI मीटर है?

Meter Se Ek Din Me Aaya 1 Lakh 70 Hazaar Ka Bill: सोचिए अगर आपके घर में नया बिजली मीटर लगे और अगले ही दिन आपके हाथ में 1.70 लाख का बिल थमा दिया जाए, तो क्या आप शांत रह पाएंगे? ऐसा ही कुछ एक वायरल वीडियो में देखने को मिला, जिसने सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया है. इस वायरल वीडियो में एक व्यक्ति दीवार पर लगे कथित नए स्मार्ट मीटर की ओर कैमरा घुमाते हुए कहता है, 'कल ही मीटर लगा है और एक ही दिन में 1,70,700 रुपये का बिल आ गया है.' इसके बाद वह हाथ में बिल दिखाता है और कहता है, अगर ऐसे बिल आएंगे तो क्या करेंगे? महज 12 सेकंड की इस क्लिप ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है.

नया स्मार्ट मीटर लगा और पहले ही दिन थमा लाखों का बिल (meter lagate hi lakhon ka bill)

वीडियो को ट्विटर (अब X) यूजर @gharkekalesh ने शेयर किया है और अब तक इसे 65,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. 2,000 से अधिक लाइक्स और सैकड़ों मज़ेदार कमेंट्स भी इसपर आ चुके हैं. कुछ यूजर्स जहां व्यक्ति को शिकायत दर्ज कराने की सलाह दे रहे हैं, वहीं बहुतों ने इसे मीम फेस्ट बना दिया है. एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, लगता है मीटर ओवरटाइम कर रहा था.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

सोशल मीडिया पर मचा घमासान (bijli ka bill 1 din ka)

दूसरे ने कहा, एक ही बार में तीन साल का हिसाब ले लिया गया है. एक और यूजर का कमेंट वायरल हो रहा है, "ये स्मार्ट मीटर नहीं, डिटेक्टिव मीटर है. इसने शायद बिजली चोरों का हिसाब क्लियर कर दिया. हालांकि, इस वीडियो में यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि घटना किस राज्य या शहर की है, लेकिन जिस रफ्तार से यह वायरल हो रहा है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों में इस मुद्दे को लेकर कितना गुस्सा और जिज्ञासा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं बिना खून पिए कितने दिन जिंदा रहते हैं मच्छर? जवाब चौंका देगा!

Featured Video Of The Day
School Bomb Threat Update: धमकी वाले Email से असली नुकसान तो ये है | Delhi | Khabron Ki Khabar