बाल काटने की जगह लगा दी आग, हेयर कटिंग का ऐसा खौफनाक तरीका देख हैरान हो गए लोग

वीडियो देख चुके कुछ लोग पूछ रहे हैं कि, आखिर ये बाल काट रहा है या फिर बालों में आग लगा रहा है. मौज लेते हुए एक यूजर ने लिखा, 'जब मम्मी को पता चलेगा कि बाल जलवाकर आई है, तो बहन तेरी तो मम्मी लंका देंगी.'

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बाल काटने से पहले लड़की के बालों में लाइटर से लगा दी आग.

Haircut With Fire Video: समय के साथ-साथ आजकल फैशन भी पलक झपकते ही बदल रहा है. ट्रेंड फॉलो करने के चक्कर में लोग हर किस्म का फैशन अपनाने को तैयार हैं. हाल ही में हेयर कटिंग (Funny Hair cutting video) का एक ऐसा खौफनाक तरीका वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कुछ लोगों की रातों की नींद उड़ गई है. यूं तो नाई कैंची से बालों को काटते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल एक वीडियो में हेयर स्टाइलिश ने लड़की के बालों में आग लगा दी. यकीन न हो तो वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए.

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत में एक शख्स लड़की के बाल काटने की तैयारी करता नजर आता है, लेकिन अगले ही पल शख्स लड़की के बालों के निचले हिस्से में लाइटर से आग लगा देता है, जो तेजी से फैलने लगती है. इतना ही नहीं बाल जल-जलकर नीचे भी गिरने लगते हैं. इसके बाद शख्स अपनी पेंट की जेब में से एक कंघी निकालता है और बालों को झाड़ने लगता है. वीडियो में बाल काटने का यह तरीका यकीनन हैरान कर देने वाला है.

Advertisement

यूं तो यह पहली बार नहीं है, जब इस तरह का कोई वीडियो सामने आया हो. इससे पहले भी कई हेयर स्टाइलिस्ट बालों को आग लगाकर उन्हें सेट करते नजर आए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो कई बार लोगों को चौंका देते हैं. हाल ही में वायरल यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 95 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके कुछ लोग पूछ रहे हैं कि, आखिर ये बाल काट रहा है या फिर बालों में आग लगा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'खुद की मेहनत पर भरोसा रखता हूं.' एक यूजर ने लिखा, 'रील्स के चक्कर में उसको गंजा मत कर देना भाई.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'जब मम्मी को पता चलेगा कि बाल जलवाकर आई है तो बहन तेरी तो लंका फिर मम्मी ही जला देंगी.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
'The Sabarmati Report' पर बोले PM Modi: 'झूठी धारणा नहीं टिकती' | Godhra Riots