इस सुपरहिट सिंगर के गाने पर भांगड़ा कर रही थीं शिल्पा शेट्टी, तभी हुआ कुछ ऐसा सोशल मीडिया पर होने लगी चर्चा

वीडियो में शिल्पा अपनी खूबसूरती का जलवा बिखरते हुए गजब का डांस करती नजर आ रही हैं, लेकिन अगले ही पल जो हुआ, उसके चलते यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी एक्टिंग और फिटनेस के साथ ही अपने डांस के लिए भी जानी जाती हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर शिल्पा का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक पंजाबी गाने पर डांस करती दिख रही है. वीडियो में शिल्पा डांस तो कमाल का कर रही हैं, लेकिन डांस करते-करते वह अचानक गिर भी जाती हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और यूजर्स इसे देखकर अलग-अलग तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं.

पंजाबी गाने पर जमकर थिरकीं शिल्पा

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी पंजाबी सिंगर और एक्टर अम्मी विर्क के बेहद पॉपुलर सॉन्ग ‘वांग दा नाप' पर डांस कर रही हैं. शिल्पा ने इस दौरान ग्रीन और सिल्वर कलर का हेवी लहंगा पहन रखा है और पंजाबी डांस भांगड़ा करती नजर आती हैं, लेकिन भांगड़ा के स्टेप्स करते हुए उनका पैर अचानक फिसल जाता है और वह गिर पड़ती है.

यहां देखें वीडियो  

यूजर्स बोले- भांगड़ा आसान नहीं

शिल्पा शेट्टी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो पर कमेंट कर कुछ लोग शिल्पा की सलामती की दुआ करते दिखे, तो वहीं कुछ ने शिल्पा को भांगड़ा जैसा डांस न करने की सलाह दे डाली. एक यूजर ने लिखा, शिल्पा भांगड़ा तेरी बस की गल नहीं, आप हिंदी गाने पर ही डांस करें. वहीं दूसरे ने लिखा, आप ठीक तो हैं मैडम. जबकि तीसरे ने लिखा, रहने दो शिल्पा जी इसे करने के लिए एनर्जी चाहिए. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा, देखें 10 बड़े Updates