चैन से सो रहा था शख्स, अचानक बगल से गुजरी शेरनी, पास जाकर लगी सूंघने, फिर जो हुआ, कोई नहीं कर पाएगा यकीन

एक शेरनी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है, जिसे ढाई लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चैन से सो रहा था शख्स, अचानक पास से गुजरी शेरनी

शेर जंगल का राजा है, तो जंगल की रानी शेरनी हैं, जिनसे पूरा जंगल तो क्या इंसान भी थर-थर कांपते हैं. ऐसे में जब सुनसान सड़क पर एक शेरनी आ जाए, तो आपका रिएक्शन कैसा होगा? आप या डर के मारे भाग जाएंगे या पतलून गीली हो जाएगी, लेकिन चैन से सो रहे इस शख्स के पास जब शेरनी आई तो उसका रिएक्शन ऐसा था, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. आइए आपको दिखाते हैं शेरनी का यह वायरल वीडियो.

देखें Video:
 

जब चैन से सो रहे शख्स के पास पहुंची शेरनी
X पर Kreately.in नाम से बने हैंडल पर एक शेरनी का वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि फुटपाथ पर एक शख्स दरी बिछाए सो रहा है. अचानक से गली के पास से एक शेरनी गुजरती है और निकल जाती है. इसके बाद वह दोबारा उस शख्स के पास आती है और उसे सूंघ कर चली जाती है. इस दौरान यह व्यक्ति इतनी गहरी नींद में था कि उसे पता ही नहीं चला कि इसके पास से शेरनी गुजर गई. सोशल मीडिया पर शेरनी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 245000 से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं.

यूजर्स बोले क्या AI जेनरेटेड है
सोशल मीडिया पर शेरनी का यह वीडियो इस कदर वायरल हो रहा है कि कुछ यूजर्स इसे AI जेनरेटेड भी बता रहे हैं. तो वहीं, कुछ कह रहे हैं लायन है तो जरूर यह जगह गुजरात होगा. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि आजकल जानवर इंसानों की तरह बर्ताव करता है और इंसान जानवरों की तरह, समय बदल गया है. एक अन्य यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा कि कच्ची पीके लेटा होगा, शेर को भी सूंघ कर चक्कर आ गए होंगे. तो एक यूजर ने लिखा हिंदुस्तान को हल्के में ले रहे हो क्या? इसी तरह से कई यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट किए, तो कई लोग इस जगह के बारे में भी पूछ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अजगरों के साथ सूटकेस में बंद हो जाती है ये बच्ची, करती है उन्हें बच्चों की तरह प्यार, Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Delhi Blast: Al-Falah पर एक्शन पर हो रहे एक्शन पर Maulana Madani ने क्या कहकर चौंका दिया
Topics mentioned in this article