अचानक हाईवे पर आ धमका बब्बर शेर, जंगल के राजा को देख थम गई गाड़ियों की रफ्तार

Gujarat Lion Video: वायरल हो रहे इस चौंका देने वाले वीडियो में एक बब्बर शेर सड़क पर मंडराता नजर आ रहा है, जिसे देखकर किसी की भी सांसें अटक जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भावनगर-सोमनाथ हाईवे पर शेर ने रोका ट्रैफिक, आराम से उतरा नीचे और चला गया मंदिर की तरफ

Bhavnagar-Somnath Highway Ka Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे दिल दहला देने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोगों की सांसें अटक जाती हैं. हाल ही में वाइल्ड लाइफ से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके शरीर में भी सिरहन पैदा हो जाएगी. वायरल हो रहे इस चौंका देने वाले वीडियो में एक बब्बर शेर सड़क पर मंडराता नजर आ रहा है. इंस्टाग्राम पर वायरल शेर के इस वीडियो को देखकर हैरानी होना लाजिमी है. 

यहां देखें वीडियो

बीच सड़क पर आ गया शेर (Lion Crossing The Road)

वायरल हो रहा यह वीडियो गुजरात के भावनगर-सोमनाथ हाईवे का बताया जा रहा है, जिसमें एक शेर अचानक सड़क पर आ जाता है, जिसे देखकर वहां से गुजर रही गाड़ियों की रफ्तार एकाएक थम जाती हैं. चौंकाने वाला यह नजारा वहां मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया. अब यही वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है कि, 'भावनगर-सोमनाथ हाईवे पर उस समय ट्रैफिक कुछ देर के लिए थम गया, जब अचानक एक एशियाई शेर सड़क पर आ गया. जंगल के राजा को देखते ही कार, ट्रक और बाइक सब रुक गए और करीब 15 मिनट तक वाहन नहीं चले. यह वीडियो एक कार से शूट किया गया है, जो सड़क के दूसरी ओर रुकी हुई थी. हालांकि, शेर हाईवे के किनारे ढलान से नीचे उतरकर एक मंदिर की ओर चला गया.'

शेर को देख आने जाने वालों की थम गईं सांसें (Sher Ka Highway Par Chalne Ka Video)

सोशल मीडिया पर इससे पहले एक ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसमें एक देर रातकुल छह शेर और शेरनियों को रिहायशी इलाके में मंडराते हुए देखा गया था. रिपोर्ट की मानें तो अमरेली जिले में वन्यजीवों की आवाजाही बढ़ रही है. जबकि भावनगर-सोमनाथ हाईवे पर शेरों की अचानक आवाजाही के कारण कई शेर घायल हो चुके हैं और कुछ की मौत भी हो चुकी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-बिल्ली ने खा ली अपनी ही मालकिन की नौकरी

Featured Video Of The Day
Khesari Lal Yadav Vs Chhoti Kumari: Chhapra Seat पर कौन पड़ेगा भारी? Bihar Elections 2025