शार्क ने अचानक किया हमला, शख्स की हथेली को जबड़े में भरकर लगी चबाने और फिर....

रेडिट (Reddit) पर पोस्ट की गई 11 सेकंड की क्लिप में एक शख्स को एक महिला और दो बच्चों के साथ एक नाव पर पानी में छोड़ने के बाद छोटी शार्क को छेड़ते हुए दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शार्क ने अचानक किया हमला

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में समुद्र में एक शख्स शार्क को छेड़ रहा था तभी शार्क (Shark) ने शख्स काट लिया. रेडिट (Reddit) पर पोस्ट की गई 11 सेकंड की क्लिप में एक शख्स को एक महिला और दो बच्चों के साथ एक नाव पर पानी में छोड़ने के बाद छोटी शार्क को छेड़ते हुए दिखाया गया है. कुछ कुहनी मारने के बाद, मछली जाग जाती है और तुरंत इधर-उधर घूमने लगती है और शख्स की हथेली को काटने लगती है. वह अपनी उंगलियां बाहर निकालने की कोशिश करता है लेकिन शार्क कुछ देर के लिए उसके हथेली को अपने मुंह में भर लेती है. शख्स अंत में अपना हाथ बाहर निकालता है और शार्क का मुंह खून से भरा हुआ दिखाई देता है.

नाव पर सवार अन्य लोग, विशेषकर बच्चे भयभीत दिखाई दे रहे हैं, लेकिन वह शख्स घायल हिस्से को चूसते हुए शांति से दूर जाता हुआ दिखाई दे रहा है. उसकी प्रतिक्रिया ने इंटरनेट को चौंका दिया है.

देखें Video:

Featured Video Of The Day
Adani Enterprises Q1 FY26 Results: पहली तिमाही में 734 करोड़ का मुनाफा | NDTV India