शालिनी पासी और इंफ्लुएंसर दर्शन का ये डिस्को सॉन्ग देख लोगों को लगा 440 वॉट का झटका, बोले- ये क्या है भाई

इस वायरल क्लिप में शालिनी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दर्शन के साथ डिस्को सॉन्ग पर परफॉर्म करती दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शालिनी पासी का ये अवतार देख लोग हैरान

इस साल नेटफ्लिक्स के रियलिटी शो 'फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' को लोगों ने खूब पसंद किया. इस शो में बॉलीवुड से जुड़ी सेलिब्रिटीज और स्टार वाइफ के साथ ही दिल्ली की सोशलाइट शालिनी पासी भी नजर आईं, जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं. अपने अपरंपरागत नुस्खे और फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स में अपनी भूमिका के लिए मशहूर हुई शालिनी ने एक बार फिर नेटफ्लिक्स पर वापसी की है और इस बार उन्होंने सभी को चौंका दिया है. शालिनी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दर्शन के साथ डिस्को सॉन्ग पर परफॉर्म करती दिख रही हैं.

शालिनी इस सॉन्ग में एक हाई पोनीटेल के साथ चमकदार नीले जंपसूट में नजर आ रही हैं, जबकि दर्शन (जो पॉप हिट के अपने ऑटो-ट्यून्ड कवर के लिए जाने जाते हैं) एक मैटेलिक टक्सीडो बेहद स्टाइलिश दिख रहे हैं. वीडियो में ढिंचैक पूजा स्टाइल को दोबारा जिंदा करने की कोशिश नजर आ रही. वीडियो वायरल हो रहा है और इंटरनेट पर लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोगों ने लिए मजे

यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे. एक इंस्टाग्राम यूजर ने मज़ाक में लिखा, "मैं अपने बच्चों को बताऊंगा कि यह ब्रूनो मार्स और लेडी गागा थे," जबकि दूसरे ने लिखा, "रुको क्या... 2024 का कोलाब." साफ है कि शालिनी पासी और दर्शन के कॉम्बिनेशन ने सभी को हैरान कर दिया है. वहीं लोग गाने बोल को लेकर भी खूब मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ढिंचैक पूजा के बाद अब हमारे पास शालिनी है." दूसरे ने लिखा "यह भोजपुरी गाने की तरह क्यों लग रहा है?". वहीं एक ने लिखा, "आजकल हर कोई सिंगर बनना चाहता है."

Advertisement

ये भी देखें:- Sports Bike पर फर्राटे मारती रीलबाज दुल्हनिया

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: Virat Kohli की शानदार पारी पर Babul Supriyo ने कही ये बात