तपती गर्मी से बचने के लिए शाहरुख खान से लोगों ने की स्पेशल रिक्वेस्ट, ट्विटर पर कही ये बात, बोले- करवा दो प्लीज...

एक ट्विटर यूजर ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए एक रिक्वेस्ट शेयर किया है और यह भारत में चल रही गर्मी से जुड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तपती गर्मी से बचने के लिए शाहरुख खान से लोगों ने की स्पेशल रिक्वेस्ट

बहुत खोजने के बाद ही कुछ ऐसे लोग मिल जाएंगे जिन्होंने कभी खुशी कभी गम नहीं देखा है. रोमांस के बादशाह शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन, करीना कपूर और अन्य अभिनीत क्लासिक फिल्म ने हमें कुछ सदाबहार और रोमांटिक गाने उपहार में दिए हैं जो हम में से कई लोग आज बी सुनना पसंद करते हैं.

वहीं अब, एक ट्विटर यूजर ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए एक रिक्वेस्ट शेयर किया है और यह भारत में चल रही गर्मी से जुड़ा है. सृष्टि पांडे ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर शाहरुख को एक प्यारा सा मैसेज शेयर किया, जो K3G के एक गाने से संबंधित है.

कृपया हमें यह न बताएं कि आपको यह नहीं पता! सूरज हुआ मद्धम गाने के दौरान शाहरुख का प्रतिष्ठित 'बाहें फैलाना' पोज याद है? सृष्टि बस चाहती थी कि शाहरुख़ सूरज को थोड़ा सा मद्धम (मध्यम) करने के लिए आकर्षित करें.

पोस्ट को 2 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और संख्या तेजी से बढ़ रही है. दिलचस्प वर्डप्ले से लोग काफी खुश हुए. कुछ ने यह बताया कि अगर शाहरुख ने रिक्वेस्ट को पूरा करने का फैसला किया तो चांद भि जलने लगेगा!

"दर्शकों की पसंद महामारी के बाद और खराब हुई है" : नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Featured Video Of The Day
Kuldeep Singh Sengar की जमानत पर रेप पीड़िता को किस बात का डर सता रहा
Topics mentioned in this article