Groom Wear Crocs In Wedding: शादी के मौके पर जल्दबाजी तो लगी ही रहती है. ऐसे कई बार कुछ तैयारियां अधूरी रह जाती हैं, तो कभी कोई कुछ चीज भूल जाता है, लेकिन काम तब भी चलता ही रहता है. यूं तो शादी की तैयारियां महीनों पहले ही शुरू हो जाती है, लेकिन कई बार सब कुछ परफेक्ट होते हुए भी एन मौके पर कुछ ना कुछ गड़बड़ हो ही जाती है. हाल ही में शादी फंक्शन से जुड़ा एक ऐसा ही मामला चर्चा में है, जिसमें दूल्हे 'मियां' अपनी ही शादी में चप्पल पहनकर पहुंच जाते हैं, फिर क्या वहां मौजूद हर किसी की निगाहें दूल्हे की चप्पलों पर जाकर टिक जाती हैं. उस समय की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल (funny wedding photo) हो रही है, जिसको देखने के बाद कुछ लोगों ने तो दुल्हन को दूल्हे से तलाक लेने तक की नसीहत दे डाली. पढ़ें आखिर क्या है पूरा माजरा.
शादी में दूल्हे ने पहन ली चप्पल (Groom wear slippers in wedding)
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट (reddit wedding photo) पर एक ग्रुप है r/weddingshaming नाम का, जहां लोग अक्सर शादियों से जुड़ी अजीबोगरीब चीजों के बारे में पोस्ट करते ही रहते हैं. इनमें से कुछ पोस्ट जहां काफी मजेदार होते हैं. वहीं कुछ पोस्ट दिल को छू जाते है और चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान बिखेर देते हैं, लेकिन कुछ पोस्ट ऐसे भी होते हैं, जो हैरान कर देते हैं. हाल ही में किसी ने एक ऐसी ही विदेशी शादी से जुड़ी एक फोटो पोस्ट (shaadi mein dulhe ne pehni chappal) कर, सभी को हैरान कर दिया. फोटो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया था, 'सोचिए कि आप अपनी शादी के लिए 3 घंटे लगाकर तैयार हों और आपका दूल्हा क्रॉक्स में आपके सामने आ जाए.'
वायरल इमेज
लोगों ने दी ये सलाह (wedding groom wear slippers)
दरअसल, क्रॉक्स असल में एक फुटवियर कंपनी है, जो चप्पलें बनाती हैं, रबर से बनी ये चप्पले आगे से बंद और पीछे से खुली होती हैं. हाल ही में रेडिट पर शादी से जुड़ी जो पोस्ट वायरल हो रही है, उसमें दूल्हा इन्हीं चप्पलों को शामिल हुआ था. वायरल तस्वीर में दूल्हा-दुल्हन दोनों आमने-सामने खड़े होकर एक-दूजे का हाथ थामे हुए हैं. उनके चेहरों को इमोजी से कवर कर दिया गया है, जिससे उनकी पहचान गुप्त रखी जा सके. पोस्ट पर यूजर्स एक से बढ़कर एक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये देखने के बाद दुल्हन को तो अपने पति से उसी वक्त तलाक ले लेना चाहिए था. दूसरे यूजर ने लिखा, शख्स के पैर के अंगूठे में चोट रही होगी, इस वजह से वो जूते नहीं पहन पाया होगा.