Nagaland के मंत्री Temjen Imna के ट्वीट 'बगल वाली सीट खाली है' पर Shaadi.com ने फिर दिया ऑफर

Trending News: हाल ही में नागालैंड के मंत्री ने एक मजेदार ट्वीट किया है, जिस पर शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल ने भी मजेदार रिप्लाई किया है और उन्हें एक ऑफर दिया है. इस पोस्ट पर यूजर्स भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

Temjen Imna Along: नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग अक्सर ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बने रहते हैं. एक बार फिर उनकी एक तस्वीर ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. दरअसल, हाल ही में नागालैंड के मंत्री ने एक मजेदार ट्वीट किया है, जिस पर शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल ने भी मजेदार रिप्लाई किया है और उन्हें एक ऑफर दिया है.

यहां देखें पोस्ट

तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह एक सोफे पर आराम से बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है,'अनुमान बताइए! क्या सोफा मेरे साथ आराम कर रहा है या मैं सोफे के साथ आराम कर रहा हूं? पी.एस: मेरे बगल वाली कुर्सी खाली है, क्योंकि मैंने अभी तक अनुपम मित्तल जी का ऑफर स्वीकार नहीं किया है. हालांकि, मैं अभी अवतार फिल्म देख रहा हूं.'

तेमजेन इम्ना के इस ट्वीट को अब तक 643.1K व्यूज आ चुके हैं. इस ट्वीट को अब तक 9 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. नागालैंड के मंत्री के इस ट्वीट पर शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल ने मजेदार रिप्लाई करते हुए लिखा, 'ऑफर अभी भी खुला है.' इस पोस्ट पर यूजर्स भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

दरअसल, तेमजेन इम्ना ने इस ट्वीट में अनुपम मित्तल का जिक्र इसलिए किया है, क्योंकि पिछले साल जुलाई में उन्होंने मंत्री जी की शादी कराने का प्रस्ताव दिया था. उस समय गूगल पर मंत्री जी की 'पत्नी' के बारे में खूब सर्च किया जा रहा था, जबकि वो अविवाहित हैं. इसको लेकर 10 जुलाई को उन्होंने एक ट्वीट किया था और लिखा था कि वो अभी भी अपने लिए लड़की की तलाश कर रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Magh Mela 2026: Shankaracharya के स्नान पर विवाद, Nitin Nabin बने BJP के President | Syed Suhail