ग्रेजुएशन सेरेमनी में लड़की के साथ सर्टिफिकेट लेने पहुंचा डॉगी, वीडियो देख दिल हार बैठे यूजर्स

हाल ही में इंटरनेट पर डॉगी से जुड़ा एक कमाल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स अपना दिल हार बैठे हैं. यह शानदार वीडियो न्यू जर्सी के सेटन हॉल विश्वविद्यालय में हुए ग्रेजुएशन सेरेमनी का है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
लड़की के साथ डॉगी को भी मिला सर्टिफिकेट, देखें कमाल का वीडियो

डॉगी न सिर्फ बेहद ईमानदार होते हैं, बल्कि एक सच्चे साथी भी होते है. अपने मालिक की हर परिस्थिति में रक्षा करना और साथ निभाना वह बखूबी ही जानते हैं, इसलिए ही तो इन्हें इंसानों का सबसे अच्छा दोस्त कहा जाता है. डॉगीज के ऐसे ढेरों वीडियोज सोशल मीडिया पर भी पसंद किए जाते हैं, जिसमें वह कमाल के करतब दिखाते या कुछ हटके करते नजर आते हैं. विदेशी जमीन से ऐसे ही एक प्यारे से डॉगी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

यहां देखें वीडियो

ग्रेजुएशन सेरिमनी में डॉगी का स्वागत

न्यू जर्सी के सेटन हॉल विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. यूनिवर्सिटी के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक दिव्यांग छात्रा को व्हीलचेयर पर पोडियम की ओर आते देखा जा सकता है, उनके साथ ही एक प्यारा सर्विस डॉग भी पोडियम पर पहुंचता है, जो छात्रा को डायरेक्ट करता दिखाई पड़ रहा है. इस कमाल के वीडियो का आखिरी हिस्सा आपको भी गुदगुदा देगा. इस दौरान जब डॉग को सर्टिफिकेट सौंपा जाता है, तो वहां मौजूद हर शख्स के चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है.

डॉगी के वीडियो ने जीता लोगों का दिल

इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'सेटन हॉल अध्यक्ष जोसेफ ई. न्यारे, पीएच.डी. सेटन हॉल में ग्रेस की सभी कक्षाओं में भाग लेने के लिए एक डिप्लोमा के साथ महवा, एनजे के ग्रेस मरिअनी के लिए सर्विस डॉग जस्टिन को  पेश किया है.' इंस्टाग्राम पर इस वीडियो पर करीब 29 हजार लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'सच में कुत्ते के चेहरे को देख लग रहा है, जैसे उसने कहा, ओह मैंने अच्छा किया! चीयर्स.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कितना प्यारा है. जानवरों को कभी भी पर्याप्त श्रेय नहीं मिलता है. मुझे बहुत खुशी है, दोनों को बधाई.'

ये भी देखें- IIFA 2023 में जरा हटके जरा बचके स्टार्स सारा अली खान और विक्की कौशल साथ नजर आए

Featured Video Of The Day
Bareilly Bulldozar Action: सेना की जमीन से अवैध कब्जा हटा | Cantt Area Encroachment Drive | UP News