क्रिकेट के ग्राउंड पर छक्का मार कर विरोधियों का हौसला पस्त करने वाले वीरेंद्र सहवाग को मुल्तान का सुल्तान कहा जाता है. हालांकि, अभी वो रिटायर हो चुके हैं, मगर सोशल मीडिया पर जमकर अपनी पारी खेल रहे हैं. देखा जाए तो सहवाग उन क्रियटिव क्रिकेटरों में से एक हैं, जो सोशल मीडिया पर बेस्ट कैप्शन लिखने के लिए जाने जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर चर्चा में भी है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है कि पाकिस्तानी होस्ट (एंकर) जैद हामिद ने एक ट्वीट किया. ट्वीट में लिखा है- ‘जो बात इस जीत को और भी बेहतरीन बनाती है कि इस पाकिस्तानी एथलीट ने भारतीय जेवलिन थ्रोअर आशीष नेहरा को तबाह कर दिया है. पिछले मुकाबले में आशीष ने अरशद नदीम को हराया था. कितना प्यारा बदला लिया.'
ट्वीट देखें
इस ट्वीट पर विरेंद्र सहवाग ने रिप्लाई करते हुए लिखा है- चिच्चा, आशीष नेहरा अभी यूके के प्रधानमंत्री बनने की तैयारी कर रहे हैं. चिल्ल करें. इस ट्वीट के पीछे कहानी ये है कि भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का नाम लिखने की जगह उन्होंने आशीष नेहरा का नाम लिखा दिया. ऐसे में वीरू कहां रुकने वाले थे. शानदार ट्रोल करके लोगों को हंसने का मौका दिया.
जानकारी के लिए बता दूं कि चोट के कारण नीरज चोपड़ा बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग नहीं ले सके थे. ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में पाकिस्तानी जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करते हुए 90.18 मीटर दूर जेवलिन फेंका और गोल्ड मेडल भी हासिल किया.
सहवाग के ट्वीट पर कई लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में वीरू पाजी, ये अब तक का सबसे बेस्ट शतक था. वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा- इस तरह के प्रहार से पाकिस्तानी एंकर ट्रोल हो गए.