इस समुद्री जीव को देख मन में उठेंगे तरह-तरह के सवाल, नाम में है स्टार लेकिन दिखता है गजब का खतरनाक

ये समुद्री जीव देखने में काफी अजीब है. देखने में ये किसी जाल जैसा लगता है, लेकिन करीब से देखने पर इसके शरीर में ढेरों हाथ और पैर नजर आते हैं जो मूवमेंट करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

समुद्र की दुनिया सच में काफी अजीब होती है, इसके अंदर रहने वाले ढेरों जीव ऐसे हैं, जिनके बारे में बहुत से लोग अब भी नहीं जानते. ऐसा ही जीव होते हैं बास्केट स्टार्स, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये समुद्री जीव देखने में काफी अजीब है. देखने में ये किसी जाल जैसा लगता है, लेकिन करीब से देखने पर इसके शरीर में ढेरों हाथ और पैर नजर आते हैं जो मूवमेंट करते हैं.

कमाल का है बास्केट स्टार

वीडियो को Science girl  नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में एक पेड़ के जड़ जैसा जीव नजर आता है, जिसे एक शख्स हाथों में उठाकर दिखाता है. करीब से देखने पर इस जीव के सैकड़ों हाथ-पैर हिलते-डुलते नजर आते हैं. वीडियो में दिख रहे इस जीव का नाम बास्केट स्टार है. बास्केट स्टार्स इचिनोडर्म समूह से संबंधित हैं, जिसमें स्टारफिश, समुद्री अर्चिन और समुद्री कुकुम्बर भी शामिल हैं.

ऐसा होता है ये जीव

बास्केट स्टार्स विभिन्न परिस्थितियों में रह सकते हैं, उथले ज्वारीय पूल से लेकर गहरे समुद्र तल तक. वे तेज धाराओं वाले क्षेत्रों को पसंद करते हैं, जहां वे अपनी भुजाएं फैला सकते हैं और फ़ीड फ़िल्टर कर सकते हैं. ये समुद्री जीव 35 साल तक जीवित रह सकते हैं. इनका वजन 5 किलोग्राम (11 पाउंड) तक होता है. बास्केट स्टार की ढेरों भुजाएं होती हैं, जिनमें छोटे-छोटे नुकीले हुक होते हैं, जिससे ये शिकार को पकड़ते हैं. इस अजीबोगरीब जीव का वीडियो एक्स पर 15 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और ढेरों लोगों ने इस पर लाइक्स और कमेंट्स किए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Passes Away: फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन किस कारण से हुआ? | City Centre