बेहतरीन धुन पर थिरकती इस बच्ची को देखकर आपका भी दिल वीकेंड मस्ती के लिए मचल उठेगा

म्यूजिक में इतनी ताकत होती है कि हर उम्र के लोगों को जोश और जुनून भर देता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक छोटी सी बच्ची बैकग्राउंड में बज रहे म्यूजिक के साथ ताल मिलाती दिखाई दे रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

किसी बेहतरीन धुन को सुनकर संगीत प्रेमियों के पैर थिरकना स्वाभाविक है, फिर चाहे उसकी उम्र कुछ भी हो. म्यूजिक में इतनी ताकत होती है कि हर उम्र के लोगों को जोश और जुनून भर देता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक छोटी सी बच्ची बैकग्राउंड में बज रहे म्यूजिक के साथ ताल मिलाती दिखाई दे रही है. इस दौरान बच्ची  के चेहरे पर आने वाले एक्सप्रेशन इतने मजेदार है कि लोग वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं. 

वीकेंड मस्ती की हो गई है शुरुआत

अगर आपको लगता है कि वीकेंड मस्ती का इंतजार केवल नौकरीपेशा लोगों की ही रहता है, तो जरा इस बच्ची पर नजर डालें. ऐसा लगता है कि शुक्रवार से ही इस बच्ची ने वीकेंड मनाना शुरु कर दिया है. कम से कम इस वीडियो का कैप्शन तो यही कहता है. ट्विटर पर ये वीडियो  'It's Friday..' इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया है. महज 12 सेकंड के इस वीडियो में ये बच्ची जिस तरह से आँखे मिचमिचाकर थिरक रही हैं, उसे देखकर किसी के भी चेहरे पर मुस्कान आ ही जाएगी.     

क्यूट बच्ची पर हुई प्यार की बौछार

इस वीडियो को buitengebieden  नाम के अकाउंट से शेयर किया है और अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. इस वीडियो 'It's Friday..' इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया है. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स कर बच्ची पर प्यार लुटा रहे हैं. तो कई यूजर्स इमोजीस के जरिए प्यार की बौछार कर रहे हैं. कई तो कमेंट बॉक्स में इसी तरह के दूसरे मजेदार वीडियो शेयर कर रहे हैं. कुल मिलाकर ये वीडियो तेजी से री-ट्वीट और लाइक्स बटोर रहा है.

Featured Video Of The Day
Al Falah University का Founder Javed Ahmed Siddiqui ED पर, लगे कई गंभीर आरोप | Delhi Blast