वायरल हो रही इस बच्चे की तस्वीर को देख किसी ने बताया शाहरुख तो किसी को लगा अमिताभ, आखिर कौन हैं ये जनाब

इंटरनेट पर इन दिनों एक बच्चे की तस्वीर आग की तरह वायरल हो रही है, जिसे देखकर कोई इसे अमिताभ बच्चन समझ रहा है, तो कोई शाहरुख खान बता रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
चश्मा लगाए बंदूक से खेल रहे इस नटखट बच्चे की तस्वीर हो रही है वायरल.

सोशल मीडिया यादों का एक ऐसा खजाना है, जिसके पिटारे से जब पुरानी तस्वीरें बाहर आती हैं, तो एक्साइटमेंट के साथ-साथ थोड़ी एक्सरसाइज भी हो जाती है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि आए दिन इंटरनेट पर फिल्मी सितारों की बचपन की तस्वीरें वायरल होती रहती है. इनमें से फैंस कुछ को तो पहचान लेते हैं, लेकिन दिमाग के घोड़े दौड़ाने के बावजूद कुछ अपने फेवरेट स्टार को पहचानने में गलती कर बैठते हैं. इन दिनों भी एक चहेते सितारे को पहचानने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. इंटरनेट पर इस बच्चे की तस्वीर आग की तरह वायरल हो रही है, जिसे देख कर कोई इसे अमिताभ बच्चन समझ रहा है, तो कोई शाहरुख खान बता रहा है, पर चश्मा लगाए बच्चों की बंदूक से खेल रहा ये नटखट बच्चा है कौन चलिए आपको बताते हैं.

यहां देखें पोस्ट 

'मैं हूं डॉन'

'डॉन का इंतजार तो 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है' इस डायलॉग को सुनकर आपके दिमाग की बत्ती यकीनन थोड़ी तो जली होगी, लेकिन फिर जहन में आया होगा अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान का नाम. लेकिन आपको बता दें कि तस्वीर में नजर आ रहा है यह नटखट बच्चा तीसरा 'डॉन' है. जी हां आपने बिल्कुल ठीक पहचाना या और कोई नहीं बल्कि आपके फेवरेट स्टार रणवीर सिंह हैं, जो जल्द ही 'डॉन 3' में नजर आने वाले हैं. खुद रणवीर सिंह ने अपने इंस्टा अकाउंट से अपनी बचपन की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को देखने के बाद  इंटरनेट यूजर्स भी कंफ्यूज हो गए हैं. कोई इस बच्चे को अमिताभ बच्चन समझ बैठे, तो किसी ने इसे बॉलीवुड का किंग खान बता दिया, पर ये दोनों सुपरस्टार की विरासत को आगे ले जाने वाला एक्टर है. व्हाइट कलर की प्रिंटेड टी शर्ट और ब्लू कलर के हाफ पैंट में नजर आ रहा यह शरारती बच्चा इन दिनों अपनी एक्टिंग और टैलेंट से बॉलीवुड इंडस्ट्री में राज कर रहा है.

 बिग बी और किंग खान के लिए लिखी दिल की बात

हाल ही में 'डॉन 3' का टीजर रिलीज हुआ है, जिसके बाद रणवीर सिंह ने अपने बचपन की इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक लंबा सा पोस्ट भी लिखा है. उन्होंने लिखा, 'बाकी लोगों की तरह मुझे भी बचपन में में ही फिल्मों से प्यार हो गया था. अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान हिंदी सिनेमा के दो G.O.A.Ts हैं, जिन्हें देखकर मैं बड़ा हुआ हूं और जिनकी पूजा करता हूं. हमेशा से बड़े होकर मैंने इनकी तरह बनने का सपना देखा है. बॉलीवुड में मेरे आने के पीछे की वजह भी यही दोनों हैं. उनकी विरासत को आगे ले जाना मेरा बचपन का सपना रहा है'. रणबीर सिंह के बचपन की तस्वीर को देखकर लोग 'डॉन 3' को लेकर अपना एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'मेरे दादाजी ने मेरे पिता को अमिताभ बच्चन के बारे में बताया. मेरे पिता ने मुझे शाहरुख खान के बारे में बताया और मैं अपने बेटे को आपके बारे में बताऊंगा.' 

Advertisement

ये भी देखें- तमन्ना, वाणी और फातिमा एक साथ हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Shootout BREAKING: Amethi में बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग | UP News