क्रिकेटर रिंकू की बल्लेबाज़ी देख आनंद महिंद्रा ने कहा- 'उसकी ताकत को बोतल में बंद कर दिया जाए'

इस ट्वीट की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. रिंकू सिंह की एक शानदार बल्लेबाज़ ने लोगों को सोचने पर मज़बूर कर दिया. आनंद महिंद्रा, सुनील सेठ्ठी, शाहरुख खान समेत कई स्टार खुद को रोक नहीं पाए. रिंकू सिंह ने गरीबी से लड़ते हुए ये मुकाम पाया है. उनकी मेहनत को लोग सलाम कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आनंद महिंद्रा ने क्रिकेटर की तारीफ की.

IPL 2023 प्रतियोगिता जारी है. इस टूर्नामेंट रोमांच बरकरार है. रविवार को गुजरात टाइटंस और और केकेआर (GT vs KKR) के बीच खेले गए अति रोमांचक मुकाबले में रिंकू सिंह ने गज़ब का कारनामा किया है. इस कारनामे के कारण देश और दुनिया में उनका नाम बड़े ही शान से लिया जा रहा है. दरअसल, केकेआर को 5 गेंदों पर 28 रन की दरकार थी. ऐसे में रिंकू ने सिंह ने लगातार 5 छक्के लगाते हुए ऐतिहासिक तरीके से अपनी टीम को जीत दिलाई. रिंकू के इस शानदार अंदाज ने पूरे क्रिकेट जगत को आश्चर्य में डाल दिया. अभिनेता से लेकर नेता तक ने रिंकू की बड़ाई की. रिंकू की प्रतिभा को देखते हुए आनंद महिंद्रा भी खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने लिखा- हम रिंकू सिंह के अद्भुत, आखिरी ओवर, मैच जिताने  वाली बल्लेबाज़ी का जिक्र किए बिना #MondayMotivation की बात कैसे कर सकते हैं?  हम यह जानना चाहते हैं कि 'करो या मरो' की स्थिति में उनके दिमाग में क्या चल रहा था?  उन्हें गेंद को इस तरह हिट करने की मानसिक शक्ति कैसे मिली?  हम चाहते हैं कि उस ताकत को एक बोतल में बंद कर दिया जाए और हमारे खून में इंजेक्ट कर दिया जाए!

देखें ट्वीट

इस ट्वीट की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. रिंकू सिंह की एक शानदार बल्लेबाज़ ने लोगों को सोचने पर मज़बूर कर दिया. आनंद महिंद्रा, सुनील सेठ्ठी, शाहरुख खान समेत कई स्टार खुद को रोक नहीं पाए. रिंकू सिंह ने गरीबी से लड़ते हुए ये मुकाम पाया है. उनकी मेहनत को लोग सलाम कर रहे हैं.

Advertisement

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर रिंकू सिंह की बड़ाई करते हुए लिखा है कि बिना उनके सोमवार को लोग कैसे मोटिवेट हो सकते हैं. इस ट्वीट को 6 हज़ार से ज़्यादा लोगों के लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं इस ट्वीट पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- रिंकू सिंह ने आम लोगों को एक हौसला दिया है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- टैलेंट की कद्र हर कोई करता है.

Advertisement

ये वीडियो भी देखें- Rinku Singh के संघर्ष की कहानी जानकर नहीं होगा यकीन, कभी किया था ये काम

Featured Video Of The Day
Nepal Earthquake: नेपाल में 7.1 Magnitude का भूकंप, Bihar और Assam तक महसूस किए गए तेज झटके