ख़राब खाना को देखकर रोने लगा ये जवान, कहा- 12 घंटे ड्यूटी करो और मिले जानवरों जैसा खाना’

वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि सिपाही खाने को लेकर कहता है कि 12-12 घंटे काम करो और जानवरों जैसे खाने खाओ. क्या ये खाना कोई खा पाएगा? सिपाही आगे कहता है कि इस रोटी को कुत्तों को डाल दीजिए, क्या ये खाना आपके बेटे-बेटी खा सकते हैं?

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पुलिस मेस में खाना अच्छा ना मिलने की शिकायत को लेकर एक सिपाही मनोज कुमार को वर्दी में सड़क पर हाथों में खाने की प्लेट लेकर आना पड़ा. वह प्लेट में रखी रोटी, दाल चावल दिखाकर रोने लगा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेज़ी से वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सिपाही मनोज कुमार खराब खाने को लेकर अपनी बात कर रहे हैं और अधिकारियों पर सवाल उठा रहे हैं. यह वीडियो बहुत ही भावुक कर देने वाला है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि सिपाही खाने को लेकर कहता है कि 12-12 घंटे काम करो और जानवरों जैसे खाने खाओ. क्या ये खाना कोई खा पाएगा? सिपाही आगे कहता है कि इस रोटी को कुत्तों को डाल दीजिए, क्या ये खाना आपके बेटे-बेटी खा सकते हैं? मैं बस यही पूछना चाहता हूं. सुबह मैं बिना खाना खाए हूं मैं और हमारी बात सुनने वाला कोई नहीं है.

फिरोजाबाद मुख्यालय में तैनात सिपाही मनोज कुमार का कहना है कि खराब खाने की शिकायत करने पर उसे बर्खास्त करने की धमकी दी जा रही है. मनोज कुमार ने कहा, आरआई बोलते हैं कि जनता के बीच शिकायत लेकर जाओगे तो बर्खास्त करके छोड़ेंगे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लोग हर जगह शेयर कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Jolly LLB 3 Trailer Launch: Akshay Kumar का 'कनपुरिया' अंदाज़, Kanpur में दिखा जॉली मिश्रा का जलवा