दूसरी क्लास के बच्चे को पढ़ाया जा रहा यूट्यूब, AI से जुड़ी चीजें, किताब देखकर आप हो जाएंगे हैरान

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें दूसरी क्लास के बच्चे को यूट्यूब,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), DVD, LED और CD के बारे में पढ़ाया जा रहा है. किताब का नाम CODE AI है, जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दूसरी क्लास के बच्चे पढ़ रहे हैं AI, देखें वीडियो

जब हम बड़ी क्लास में पढ़ा करते थे, तो अक्सर छोटी क्लास की पढ़ाई को आसान मानते थे, लेकिन अब समय बदल चुका है. आज के टाइम में छोटे क्लास के बच्चों को वो सब पढ़ना पढ़ रहा है, जिसके बारे में हमने काफी लंबे समय बाद सीखा है और पढ़ा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक शख्स दूसरी क्लास के बच्चे की किताब दिखाते हुए बदलते एजुकेशन सिस्टम को लेकर अपनी हैरानी बयां कर रहा है.

बच्चों का सिलेबस देख पकड़ लेंगे माथा

दरअसल, वीडियो में एक शख्स बच्ची की किताब दिखाता है, जिसका नाम 'CODE AI' है. वीडियो में शख्स कहता नजर आ रहा है कि ये दूसरी क्लास के बच्चों की स्कूल की किताब है, जिसमें बच्चों को यूट्यूब,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), अंडरस्टैंडिंग AI, Hey Siri, स्पीकर कैसे कनेक्ट करते है, AI टर्मिनेटर, गेम्स के बारे में पढ़ाया जा रहा है. यही नहीं दूसरी क्लास के बच्चों को इस किताब के जरिए पेटालिका पेंट (Petalica Paint) तक सिखाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- पापा की नन्ही परी ने स्पैम कॉल वालों के लिए मजे, मम्मी की भी कर दी खिंचाई

Advertisement

बता दें, ये सब AI टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है. वहीं इस उम्र के बच्चों को DVD, LED और CD के बारे में भी पढ़ना पढ़ रहा है, जिसकी फुलफॉर्म हम में से कई लोग शायद आज भी नहीं जानते होंगे. इसके बाद जब शख्स बच्ची से पूछता है, कि क्या आपको ये सब समझ में आ रहा है, तो बच्ची कहती है, 'मैम समझाती है.' हालांकि, वीडियो देखने से आपको पता चल जाएगा कि बच्ची ज्यादा कुछ अच्छे से समझ नहीं आ रहा है.

Advertisement

यहां देखें वीडियो 

Advertisement

सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब तक 4 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. हालांकि, जिस-जिस ने भी इस वीडियो को देखा है, उन्होंने निराशा जाहिर की है. वहीं कई लोग ऐसे भी हैं, जो इस वीडियो को देखकर आश्चर्यचकित हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'हमने तो सेकेंड क्लास में बस कंप्यूटर, माउस, कीबोर्ड, सीपीयू की स्पेलिंग पढ़ी थी'.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- बच्चों के मुस्कुराते चेहरों को कैमरे में कैद करने के लिए जमीन पर लेट गईं टीचर...

स्कूल का नाम जानना चाह रहे हैं लोग

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह व्यवस्था बच्चों के दिमाग को बर्बाद कर रही है. यह उम्र उन्हें डिजिटल दुनिया से परिचित कराने की नहीं है. ये बच्चों की क्रिएटिव एक्टिविटी कम कर देगा, जिसकी वजह से अधिकांश बच्चे चिंता और मानसिक तनाव का शिकार हो सकते हैं. एक यूजर का कहना है कि, कंप्यूटर से जुड़ी कई चीजों के बारे में हम कक्षा 12वीं में पढ़ा करते थे, लेकिन आज के बच्चों को पहली- दूसरी क्लास में ये सब पढ़ने पर मजबूर होना पड़ रहा है, जिसने भी ये वीडियो देखा, वह स्कूल के नाम को जानने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं, हालांकि वीडियो में स्कूल का नाम मेंशन नहीं किया गया है.

ये भी देखेंः- आसमान से हुई नोटों की बारिश

Featured Video Of The Day
Trump को उनही के तेवरों में China का जवाब, 'जैसा युद्ध लड़ना हो हम तैयार' | NDTV Xplainer