महिंद्रा स्कॉर्पियो से एक-एक करके उतरे 18 लोग, वायरल Video देख लोगों के उड़े होश, बोले- पूरा गांव ही बैठा लिया क्या...

कुल 18 लोग गाड़ी से बाहर निकलते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो में इस हास्यपूर्ण कारनामे को कैद किया गया है, जिससे सोशल मीडिया यूजर्स काफी मज़े ले रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महिंद्रा स्कॉर्पियो से एक-एक करके उतरे 18 लोग

एक मज़ेदार वीडियो (Funny Video) इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) के अंदर यात्रा कर रहे लोगों का एक समूह दिखाया गया है. कुल 18 लोग गाड़ी से बाहर निकलते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो में इस हास्यपूर्ण कारनामे को कैद किया गया है, जिससे सोशल मीडिया यूजर्स काफी मज़े ले रहे हैं. वीडियो को 4 मार्च को 'नरसा' द्वारा एक्स पर शेयर किया गया था, कैप्शन के साथ लिखा है, "देसी लोग जब किसी शादी या समारोह में जाते हैं."

अब वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स गाड़ी से बाहर आ रहे लोगों की संख्या गिनता दिख रहा है, जो 18 निकलीं. जैसे ही वीडियो ऑनलाइन सामने आया, यह 79 हजार से अधिक बार देखा गया. सोशल मीडिया यूजर खुश हुए और पोस्ट के कमेंट सेक्शन को हंसी वाले इमोजी से भर दिया.

देखें Video:

एक यूजर ने कहा, "भारत शुरुआती लोगों के लिए नहीं है." दूसरे ने लिखा, "वृश्चिक वर्चस्व," तीसरे ने कहा, "भारत में कुछ भी संभव है." एक अन्य यूजर ने कहा, "संबंधित कर सकता हूं, मैं वहां गया हूं." इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है, कमेंट करके बताइए.

Featured Video Of The Day
सावधान दिल्ली! Fog और Smog का डबल अटैक, डरा देगा AQI | उत्तर भारत में कोहरे का कहर | Namaste India
Topics mentioned in this article