सुपर कार का वीडियो बना रहे थे स्कूटी सवार, बाइक से बुरी तरह हुई टक्कर, फिर जो हुआ, देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

ट्विटर पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक सुपर कार का वीडियो बनाने के चक्कर में दो युवक हादसे का शिकार हो गए. हालांकि उनकी जान बाल बाल बच गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वीडियो बनाना पड़ा महंगा, जाते-जाते बची जान

सड़क पर या किसी भी अन्य जगह पर कुछ नया या हैपनिंग सा नजर आता है, तो लोग सब कुछ भूल कर उसका वीडियो बनाने में जुट जाते हैं. इस कोशिश में अक्सर ये भी भूल जाते हैं कि वो खुद उस वक्त कहां हैं और क्या कर रहे हैं. ये भी ध्यान नहीं रहता कि कहीं वीडियो बनाने का शौक उनकी जान पर भारी न पड़ जाए. ट्विटर पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक सुपर कार का वीडियो बनाने के चक्कर में दो युवक हादसे का शिकार हो गए. हालांकि उनकी जान बाल बाल बच गई.

बच गई जान

ट्विटर पर थर्ड आई नाम के अकाउंट से शेयर ये वीडियो बेंगलुरु (Bengaluru) का बताया जा रहा है. जहां सड़क पर McLaren सुपर कार दौड़ती नजर आई. इस सुपरकार को देखकर कुछ बाइकर्स इतना क्रेजी हुए कि गाड़ी चलाते चलाते ही उस कार का वीडियो बनाने में जुट गए. वीडियो बनाते बनाते वो अपनी टू व्हीलर पर ही संतुलन खो बैठे. नतीजा ये हुआ कि जिस कार का वीडियो बनाने में वो बुरी तरह डूबे हुए थे उसी कार से टकरा कर नीचे गिर पड़े. कार तो सरपट आगे भाग गई. लेकिन बाइकर्स वहीं गिरे रहे. इतना ही नहीं उनकी वजह से पीछे से आ रहे कुछ और बाइकर्स गिरे या गिरते गिरते बचे. इस वीडियो के शेयर होते ही ये कुछ ही समय में एक लाख तीन हजार से ज्यादा के व्यूज हासिल कर चुका है.

ट्रैफिक पुलिस की क्लास

इस वीडियो को देखकर यूजर्स कभी वीडियो बनाने वालों पर, कभी कार ओनर पर तो कभी ट्रैफिक पुलिस पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि सड़क पर इस तरह वीडियो बनाना इललीगल करार कर दिया जाना चाहिए. ऐसे लोग अपने साथ साथ दूसरों को भी खतरे में डालते हैं. हाई एंड व्हीकल लेकर निकले शख्स पर यूजर्स का गुस्सा फूटा एक ने लिखा कि इस तरह का शो ऑफ बंद होना चाहिए. कुछ यूजर्स ने ये नाराजगी जताई कि ऐसे समय में ट्रैफिक पुलिस को मुस्तैद रहना चाहिए.

Featured Video Of The Day
Taliban ने कैसे Pakistan Army को उतारा मौत के घाट! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | War
Topics mentioned in this article