Scooty hanging from building: सोशल मीडिया एक बार फिर 'पापा की परी' के स्टंट से चौंक उठा है. इस बार मामला थोड़ा अलग है. कोई चौंकाने वाली ड्राइविंग नहीं, ना ही रील बनाते हुए टक्कर, बल्कि सीधा स्कूटी को बिल्डिंग की बालकनी से नीचे लटकते हुए बिजली के तारों पर फंसा पाया गया है. यह वायरल वीडियो एक्स (पूर्व ट्विटर) पर @gharkekalesh नामक अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक 2.5 लाख से ज्यादा व्यूज और हजारों लाइक्स बटोर चुका है. क्लिप में साफ दिखता है कि एक स्कूटी ऊंची बिल्डिंग की बालकनी से बाहर निकलकर बिजली के तारों पर फंसी हुई है. लोग नीचे खड़े हैरानी से इसे देख रहे हैं, किसी को समझ नहीं आ रहा कि ये हुआ कैसे?
पापा की परी या स्पाइडर स्कूटी? (scooty on a building)
वीडियो को लेकर इंटरनेट पर जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, पापा की परी ने स्कूटी को स्पाइडरमैन बना दिया. तो दूसरे ने मजाक उड़ाया, दीदी ने वर्टिकल पार्किंग सिस्टम इजात कर लिया है. एक और कमेंट था, इस स्टंट के बाद तो रोहित शेट्टी भी इन्हें फिल्म में ले लें. कुछ यूजर्स ने अंदाजा लगाया कि शायद यह कोई फिल्म शूटिंग का सीन हो सकता है या फिर स्कूटी को क्रेन से ऊपर चढ़ाकर रखा गया हो, लेकिन वीडियो में स्कूटी की हालत और तारों की दूरी देखकर मामला अब भी रहस्य बना हुआ है.
यहां देखें वीडियो
'पापा की परी' का नया स्टंट इंटरनेट पर छाया (papa ki pari viral video)
इस घटना के बाद एक बार फिर पापा की परी का टैग ट्रेंड कर रहा है. वह टाइटल जो उन लड़कियों के लिए सोशल मीडिया पर आम हो गया है, जो अपने स्कूटी स्टंट से रोज कोई नया हंगामा मचा देती हैं. हालांकि, मजाक के बीच कुछ लोगों ने चिंता भी जताई कि ऐसे स्टंट जानलेवा हो सकते हैं और इससे गंभीर हादसा भी हो सकता है, लेकिन एक बात तय है. ये वीडियो इतना विचित्र, अजीब और मजेदार है कि जिसने भी देखा, वह इसे शेयर किए बिना नहीं रह पाया.
ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा