वैज्ञानिकों ने खोजा एक रहस्यमई केकड़ा, जिसके शरीर पर बाल है और सिर पर टोपी है, ये टेडी बीयर जैसा है

इस धरती पर कई तरह के जीव-जंतु मौजूद हैं. कई ऐसे जीव जंतु हैं, जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं है. भले ही हम अंतरीक्ष पर पहुंच गए हैं, मगर अभी भी हमें पृथ्वी के बारे में सही जानकारी नहीं है. कई ऐसी जगह और कई ऐसे जीव हैं, जिनके बारे में हमें पूरी जानकारी नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

इस धरती पर कई तरह के जीव-जंतु मौजूद हैं. कई ऐसे जीव जंतु हैं, जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं है. भले ही हम अंतरीक्ष पर पहुंच गए हैं, मगर अभी भी हमें पृथ्वी के बारे में सही जानकारी नहीं है. कई ऐसी जगह और कई ऐसे जीव हैं, जिनके बारे में हमें पूरी जानकारी नहीं है. अभी हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक ऐसे केकड़े की खोज की है, जिसके पूरे शरीर पर बाल मौजूद है और सिर को बचाने के लिए एक टोपी है.'Fluffy' New Crab Species Covered In Hair Discovered By Scientists जैसे ही ये ख़बर लोगों को पता चली तो लोग इस खबर से पूरी तरह से हैरान हैं.

द गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये केकड़ा ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी इलाके में पाया हया है. इसे देखने के बाद ऐसा लगता है कि ये पूरी तरह से स्पॉन्ज का है. खोजकर्ता डॉ. एन्ड्रीयू हॉसी का मानना है कि इस केकड़े के शरीर में पूरे तरह से बाल हैं, साथ ही साथ सिर पर एक शानदार टोपी है.

इंटरनेट पर नए केकड़े की फोटो शेयर होते ही लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरु हो गई हैं. एक यूज़र ने कहा है- वाकई में बेहद दिलचस्प है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये टेडी बियर जैसा है.

Advertisement

नए केकड़े की खोज के बाद वैज्ञानिक इस पर खोज करने में लगे हैं. इस केकड़े के बारे में और रिसर्च की जा रही है ताकि और भी जानकारी मिले. इस केकड़े के सिर पर जो स्पंजनुमा टोपी लगी है, उसमें मौजूद तत्वों के बारे में समझने की कोशिश की जा रही है. वैज्ञानिक इस पर अध्ययन कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kotputli Borewell Accident: 3 साल की बच्ची बोरवेल में गिरी..150 फुट गहरे बोरवेल में बचाव अभियान जारी