तुम्हरे टाइम पे स्कूल बंद रहा का... बच्चियों से बोला शख्स, तुम लोग पढ़-लिख के डॉक्टर बनना, मिला मज़ेदार जवाब

इस पर एक यूजर लिखता है, 'तुम्हारे टाइम पर स्कूल बंद था... यह बढ़िया था गुरु'. दूसरा यूजर लिखता है, 'बच्चियों के आगे चाचा की चालाकी धरी रह गई'.  तीसरे यूजर ने लिखा है, 'गजब बेइज्जती है'.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बच्चियों से बोला शख्स, तुम लोग पढ़-लिख के डॉक्टर बनना, मिला मज़ेदार जवाब

कहते हैं बच्चे भगवान का रूप होते हैं, जो बोलते हैं सच बोलते हैं और सच के सिवा कुछ नहीं बोलते हैं. इसलिए बड़ों को बच्चों के सामने बोलने से पहले सावधानी बरत लेनी चाहिए. खासकर तब, जब आपके घर में मेहमान आए हुए हों. खैर, इस वीडियो में गेस्ट नहीं हैं, लेकिन इन दो मासूम बच्चियों ने इस शख्स की बोलती बंद कर दी है. यहां मामला दूसरा है, दरअसल बच्चों को ज्यादा ज्ञान भी नहीं देना चाहिए, वरना लेने के देने पड़ जाते हैं. ऐसा ही हुआ इस मजेदार वीडियो में. आप इस वीडियो को एक नहीं दो नहीं बल्कि बार-बार देखने पर मजबूर हो जाएंगे, और इसकी वजह है ये दो मासूम बच्चियां, जिन्होंने अंकल को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

बच्चियों को ज्ञान देकर फंसा शख्स ( Two Girls Viral Video)

वीडियो में देखेंगे एक शख्स दो बच्चियों को स्कूल ले जा रहा है और उसने बीच रास्ते में उन्हें ज्ञान देने का बड़ा जोखिम उठा लिया है. शख्स ने बच्चियों से कहा, बेटा पढ़ लिखकर डॉक्टर बनना'. अंकल की बात सुनने के बाद पहली बच्ची बोलती है, तुम क्यों नहीं बने डॉक्टर? इस बच्ची की बात सुनकर शख्स सोच में पड़ जाता है और इतने में दूसरे बच्ची बोल पड़ती है, 'तुम्हारे टाइम में स्कूल बंद थे क्या? यह सुनने के बाद यह शख्स खुद को इतना कमजोर महसूस करने लगता है और सोचता है कि आखिर उसने इन बच्चियों को ज्ञान क्यों दिया. इस पोस्ट के कैप्शन में शख्स ने लिखा है, 'ज्यादा ज्ञान नहीं देना चाहिए'. अब लोग भी इस शख्स की चुटकी ले रहे हैं.

देखें Video:

Advertisement

लोगों ने भी ली शख्स की चुटकी (Man with two girls Viral Video)

इस पर एक यूजर लिखता है, 'तुम्हारे टाइम पर स्कूल बंद था... यह बढ़िया था गुरु'. दूसरा यूजर लिखता है, 'बच्चियों के आगे चाचा की चालाकी धरी रह गई'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'गजब बेइज्जती है'. चौथा लिखता है, 'आजकल के बच्चों के आगे ज्ञान देना वाकई में खतरनाक है'. एक और लिखता है, 'क्या जरूरत थी बच्चों से पंगा लेने की'. अब लोग ऐसे ही इस शख्स की चुटकी ले वीडियो का लुत्फ उठा रहे हैं. कई यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में फिल्म लाफिंग इमोजी भी शेयर किए हैं. इस वीडियो को तकरीबन डेढ़ लाख लाइक मिल चुके हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: घोड़ों के बीच जबरदस्त फाइट, चलते-चलते ऑटो में कूद गया घोड़ा, ऐसा फंसा की निकालने में लोगों का हुआ बुरा हाल

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Yamuna Water Levels: Delhi में यमुना का जलस्तर 203 मीटर, निचले इलाकों को राहत | Yamuna Flood
Topics mentioned in this article