दिल्ली की सड़कों पर घूमती दिखी 'द नन' वाली डरावनी 'चुड़ैल', वीडियो देख लोगों के डर के मारे छूटे पसीने

सोचिए क्या हो अगर आप सड़क पर देर शाम टहलने के लिए निकले हों और वहीं डरावनी नन आपके सामने आ जाए. जाहिर है आपके भी पसीने छूट जाएंगे. दिल्ली में कुछ लोगों के साथ भी ऐसा ही हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
लोगों का रिएक्शन देखने के लिए इस मेकअप आर्टिस्ट ने किया कमाल का मजाक.

'द नन' (The Nun) और उसका सीक्वल, 'द नन 2' (The Nun 2) अगर आपने भी देखी है, तो आपको वह डरावनी (horror movie) नन जरूर याद होगी. सोचिए क्या हो अगर आप सड़क पर देर शाम या रात टहलने के लिए निकले हों और वहीं डरावनी (terrifying video) नन आपके सामने आ जाए. जाहिर है आपके भी पसीने छूट जाएंगे. दिल्ली (Delhi) में कुछ लोगों के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ, जब दिल्ली की सड़कों (Delhi Woman Demonic Nun Makeup) पर 'द नन' (Demon Nun) वाली वहीं भयानक सी दिखने वाली चुड़ैल नजर आई. इस बात को पढ़ कर ही यकीनन आपके डर (scary video) के मारे पसीने छूट गए होंगे, लेकिन जरा रुकिए इसके पीछे की सच्चाई कुछ और है. दरअसल, हैलोवीन (Scary Nun Transformation) के पहले एक महिला ने दिल्ली वालों को कुछ इसी अंदाज में डराया, जिसे देखकर वे हक्के-बक्के रह गए.

मेकअप का कमाल

सच में किसी चुड़ैल (demon) की तरह सफेद और काले रंग की ड्रेस पहने, मशहूर मेकअप (Halloween Makeup Trends) आर्टिस्ट इज़ा सेतिया (makeup artist Iza Setia) के रियलिस्टिक मेकअप ने उन्हें बिल्कुल 'द नन' फ्रैंचाइज़ी की डरावनी नन का लुक दे दिया. अपने डरावने लुक पर दिल्ली के लोगों का रिएक्शन देखने के लिए वह देर शाम सड़कों पर निकल गईं. इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर हुए वीडियो में लोगों को उन्हें देख डरते हुए देखा जा सकता है. वीडियो पर कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, ‘जैसा कि वे कहते हैं हिम्मत'.

यहां देखें वीडियो

डर के मारे चिल्लाने लगे लोग

वीडियो में इज़ा सेतिया को दिल्ली (Delhi Halloween Enthusiast) की सड़कों पर अपनी गाड़ी के बाहर सिर निकाल कर झांकते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान एक शख्स ने उनके मेकअप (Halloween Glam) की तारीफ की और उसे सच में डरावना (Spooky Halloween Look) बताया, वहीं एक लड़की को डर के मारे अपना मुंह छिपाते देख गया. वहीं एक महिला (Makeup Artistry) को डर के मारे भागते हुए कैमरे में कैद किया गया. जबकि कुछ लोग उन्हें देख हंसने लगे और वीडियो (Costume and Makeup Inspiration) बनाने लगे. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो (Halloween Transformation) पर महज 3 दिनों में लगभग 7 लाख लाइक्स (Creative Costume Ideas) आ चुके हैं.

Advertisement

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, हे भगवान सबसे अच्छी चीज जो मैंने आज इंटरनेट (delhi haunted place) पर देखी. दूसरे ने लिखा, निश्चित रूप से इस भूत से मिलना चाहता हूं. तीसरे ने लिखा हाहा, आप क्रेजी हैं...कमाल का टैलेंट हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tawadu के Dream Weavers, जानिए 6 महत्वाकांक्षी Designers की कहानी | Sarvoday Buniyaad Bharat Ki